---Advertisement---

नीतीश कुमार रेड्डी ने लपका हैरतअंगेज कैच, स्पाइडरमैन जैसी लगाई छलांग; वायरल हुआ वीडियो

On: October 4, 2025 8:42 PM
---Advertisement---

Nitish Kumar Reddy: अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में भारत और वेस्टइंडीज के बीच खेला गया पहला टेस्ट मैच के तीसरे दिन का खेल रोमांच से भरपूर रहा। भारतीय ऑलराउंडर नीतीश कुमार रेड्डी ने मैदान पर ऐसा करिश्माई कैच लपका, जिसे देख हर कोई दंग रह गया।

तीसरे दिन की शुरुआत में भारतीय टीम ने अपनी पहली पारी 448/5 के स्कोर पर घोषित कर दी। कप्तान ने रणनीतिक कदम उठाते हुए वेस्टइंडीज को जल्दी बल्लेबाजी पर आमंत्रित किया। इसके बाद जॉन कैंपबेल और टैगेनारिन चंद्रपॉल ने कैरेबियाई टीम की दूसरी पारी का आगाज किया।

दोनों बल्लेबाज शुरुआत में संभलकर खेल रहे थे, लेकिन आठवें ओवर में भारतीय तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज ने खेल का रुख ही बदल दिया। ओवर की दूसरी गेंद पर सिराज ने चंद्रपॉल को एक तेज शॉर्ट बॉल फेंकी, जिसे उन्होंने स्क्वायर लेग की दिशा में पुल करने की कोशिश की। लेकिन वहां तैनात नीतीश कुमार रेड्डी ने बाईं ओर हवा में उछलकर ऐसा शानदार कैच पकड़ा, जिसे देखकर स्टेडियम तालियों से गूंज उठा।

22 वर्षीय नीतीश का यह कैच सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। उनके इस एथलेटिक मूवमेंट ने ना सिर्फ चंद्रपॉल की पारी समाप्त कर दी, बल्कि भारतीय टीम को शुरुआती सफलता भी दिला दी।

वेस्टइंडीज के सलामी बल्लेबाज टैगेनारिन चंद्रपॉल से टीम को काफी उम्मीदें थीं, लेकिन वह इस मैच में पूरी तरह फ्लॉप साबित हुए। पहली पारी में उन्होंने 11 गेंदों में शून्य रन बनाए थे, वहीं दूसरी पारी में भी वह केवल 23 गेंदों में 8 रन बनाकर पवेलियन लौट गए।

मोहम्मद सिराज ने दोनों पारियों में चंद्रपॉल को आउट कर अपनी धारदार गेंदबाजी का प्रदर्शन किया, जबकि नीतीश कुमार रेड्डी ने अपने शानदार कैच से टीम इंडिया की फील्डिंग को नई ऊंचाई पर पहुंचा दिया।

Vishwajeet

मेरा नाम विश्वजीत कुमार है। मैं वर्तमान में झारखंड वार्ता (समाचार संस्था) में कंटेंट राइटर के पद पर कार्यरत हूं। समाचार लेखन, फीचर स्टोरी और डिजिटल कंटेंट तैयार करने में मेरी विशेष रुचि है। सटीक, सरल और प्रभावी भाषा में जानकारी प्रस्तुत करना मेरी ताकत है। समाज, राजनीति, खेल और समसामयिक मुद्दों पर लेखन मेरा पसंदीदा क्षेत्र है। मैं हमेशा तथ्यों पर आधारित और पाठकों के लिए उपयोगी सामग्री प्रस्तुत करने का प्रयास करता हूं। नए विषयों को सीखना और उन्हें रचनात्मक अंदाज में पेश करना मेरी कार्यशैली है। पत्रकारिता के माध्यम से समाज में सकारात्मक बदलाव लाने की कोशिश करता हूं।

Join WhatsApp

Join Now