---Advertisement---

सरायकेला: ससुर ने बहू के भाई को मारा चाकू, इलाज के दौरान मौत

On: October 4, 2025 10:40 PM
---Advertisement---

सरायकेला: गम्हरिया थाना क्षेत्र के लाल बिल्डिंग, आदर्शनगर में गुरुवार रात एक विवाहिता के भाई को चाकू मारकर गंभीर रूप से घायल कर दिया गया। घायल युवक की शुक्रवार शाम इलाज के दौरान मौत हो गई।

मृतक की पहचान बिहार के नालंदा निवासी पुटुस कुमार (34 वर्ष) के रूप में हुई है। जानकारी के अनुसार, पुटुस अपनी बहन रिशू कुमारी से मिलने आदित्यपुर आया था। इससे पहले वह अपने बड़े भाई के गृह प्रवेश समारोह में शामिल हुआ था। रात करीब 9 बजे वह बहन के घर पहुंचा, जहां रिशू के ससुर दशरथ प्रसाद से किसी बात को लेकर विवाद हो गया।

विवाद बढ़ने पर दशरथ प्रसाद ने चाकू से पुटुस पर हमला कर दिया। गंभीर रूप से घायल पुटुस को परिजन तत्काल टीएमएच (टाटा मेन हॉस्पिटल) ले गए, जहां शुक्रवार शाम उसकी मौत हो गई।

पुलिस ने आरोपी दशरथ प्रसाद को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू कर दी है। मृतक की बहन रिशू कुमारी ने बताया कि भाई उनके कहने पर आदित्यपुर आया था, लेकिन पारिवारिक विवाद के कारण यह घटना घट गई।

Vishwajeet

मेरा नाम विश्वजीत कुमार है। मैं वर्तमान में झारखंड वार्ता (समाचार संस्था) में कंटेंट राइटर के पद पर कार्यरत हूं। समाचार लेखन, फीचर स्टोरी और डिजिटल कंटेंट तैयार करने में मेरी विशेष रुचि है। सटीक, सरल और प्रभावी भाषा में जानकारी प्रस्तुत करना मेरी ताकत है। समाज, राजनीति, खेल और समसामयिक मुद्दों पर लेखन मेरा पसंदीदा क्षेत्र है। मैं हमेशा तथ्यों पर आधारित और पाठकों के लिए उपयोगी सामग्री प्रस्तुत करने का प्रयास करता हूं। नए विषयों को सीखना और उन्हें रचनात्मक अंदाज में पेश करना मेरी कार्यशैली है। पत्रकारिता के माध्यम से समाज में सकारात्मक बदलाव लाने की कोशिश करता हूं।

Join WhatsApp

Join Now