जमशेदपुर: गोविंदपुर थाना क्षेत्र के टेल्को घोड़ाबांधा इलाके में शुक्रवार को चोरों ने पुलिस को खुली चुनौती दे डाली। महज पांच घंटे के भीतर तीन अलग-अलग अपार्टमेंट में ताले तोड़कर करीब 25 लाख रुपये के नकद और जेवरात पर हाथ साफ कर दिया गया। वारदातें संगम टावर, आलोक विहार और पुष्पा अपार्टमेंट में हुईं, जिससे पूरे इलाके में सनसनी फैल गई।
संगम टावर के फ्लैट नंबर 6/5 में एक्स-आर्मीमैन संजय नंदी के घर चोरी की घटना हुई। दोपहर 12:45 बजे से शाम 5:45 बजे के बीच चोरों ने ताले तोड़कर नकद 20 हजार रुपये, सात तोला सोना और हीरे की अंगूठी समेत लगभग 10 लाख रुपये के कीमती सामान गायब कर दिए।
आलोक विहार के फ्लैट नंबर 3/6 में रहने वाली सुमिता दास अपने परिचित के घर गई थीं। लौटने पर उन्होंने घर का ताला टूटा पाया और अलमारी खाली थी। उनके घर से लगभग 8 लाख रुपये के गहने चोरी हो गए।
पुष्पा अपार्टमेंट के फ्लैट नंबर 5/सी में अजय कुमार दास की अनुपस्थिति में चोरी हुई। वे अपनी बीमार पत्नी के इलाज के लिए अस्पताल गए थे। घर लौटने पर उन्हें नकद 10 हजार रुपये और लगभग 1 लाख रुपये के आभूषण गायब मिले।
तीनों जगहों पर सीसीटीवी कैमरे और सुरक्षा गार्ड मौजूद थे, बावजूद इसके चोरों ने निडर होकर वारदात को अंजाम दिया। इससे पुलिस की गश्ती व्यवस्था और सुरक्षा पर बड़ा सवाल खड़ा हो गया है।
लगातार तीन बड़ी चोरियों ने इलाके के लोगों में भय और असुरक्षा की भावना बढ़ा दी है। लोगों का कहना है कि त्योहार के बाद पुलिस की ढिलाई के कारण चोरों के हौसले बुलंद हो गए हैं।
पुलिस ने देर रात पीड़ितों की शिकायत पर मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। हालांकि, अब तक किसी भी आरोपी का सुराग नहीं मिला है। अधिकारी सीसीटीवी फुटेज खंगालने और संदिग्धों से पूछताछ में जुटे हैं।
जमशेदपुर में चोरों का तांडव: पांच घंटे में तीन फ्लैटों से 25 लाख की चोरी, पुलिस पर उठे सवाल














