---Advertisement---

आम आदमी पार्टी के झारखंड प्रभारी शिव चरण गोयल ने राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल से की मुलाकात

On: October 5, 2025 10:08 AM
---Advertisement---

नई दिल्ली: आम आदमी पार्टी झारखंड के प्रभारी शिव चरण गोयल ने आज पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक एवं दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल से मुलाकात की।

मुलाकात के दौरान श्री गोयल ने झारखंड की मौजूदा राजनीतिक परिस्थितियों और प्रदेश में पार्टी द्वारा संचालित गतिविधियों की विस्तार से जानकारी दी। उन्होंने झारखंड में आम आदमी पार्टी के संगठनात्मक ढांचे, सदस्यता अभियान, तथा आगामी रणनीति पर चर्चा की।

राष्ट्रीय संयोजक श्री अरविंद केजरीवाल ने झारखंड की राजनीति के हालात और जनता की अपेक्षाओं पर जानकारी ली तथा प्रदेश स्तर पर संगठन को मजबूत बनाने के लिए आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। उन्होंने भरोसा जताया कि झारखंड में आम आदमी पार्टी जनहित के मुद्दों को मजबूती से उठाएगी और स्वच्छ राजनीति की नई राह दिखाएगी।

यह मुलाकात झारखंड में पार्टी के लिए आने वाले समय में महत्वपूर्ण रणनीतिक बदलाव और जनसंपर्क कार्यक्रमों की दिशा तय करने वाली साबित हो सकती है। यह जानकारी आम आदमी पार्टी के प्रदेश मीडिया प्रभारी प्रभात शर्मा के द्वारा दिया गया।

Vishwajeet

मेरा नाम विश्वजीत कुमार है। मैं वर्तमान में झारखंड वार्ता (समाचार संस्था) में कंटेंट राइटर के पद पर कार्यरत हूं। समाचार लेखन, फीचर स्टोरी और डिजिटल कंटेंट तैयार करने में मेरी विशेष रुचि है। सटीक, सरल और प्रभावी भाषा में जानकारी प्रस्तुत करना मेरी ताकत है। समाज, राजनीति, खेल और समसामयिक मुद्दों पर लेखन मेरा पसंदीदा क्षेत्र है। मैं हमेशा तथ्यों पर आधारित और पाठकों के लिए उपयोगी सामग्री प्रस्तुत करने का प्रयास करता हूं। नए विषयों को सीखना और उन्हें रचनात्मक अंदाज में पेश करना मेरी कार्यशैली है। पत्रकारिता के माध्यम से समाज में सकारात्मक बदलाव लाने की कोशिश करता हूं।

Join WhatsApp

Join Now