रांची: मैक्लुस्कीगंज-पतरातू टू लेन सड़क इन दिनों अनजान वाहन चालकों के लिए परेशानी का सबब बन गई है। यह सड़क देखने में तो सुंदर और चौड़ी लगती है, लेकिन कई जगहों पर तीखे मोड़, गड्ढे और स्पष्ट संकेत बोर्ड की कमी के कारण हादसे की आशंका बनी रहती है।
स्थानीय लोगों का कहना है कि इस मार्ग पर बाहर से आने वाले पर्यटक और वाहन चालक अक्सर रास्ते की बनावट से अनजान रहते हैं, जिससे दुर्घटनाएं घट रही हैं। रात के समय अपर्याप्त रोशनी और दिशा सूचक बोर्ड की अनुपस्थिति के कारण स्थिति और खतरनाक हो जाती है।
एक स्थानीय निवासी ने बताया कि सड़क किनारे कई जगहों पर रेलिंग और रिफ्लेक्टर नहीं लगे हैं, जिससे पहाड़ी मोड़ों पर दृश्यता बेहद कम हो जाती है। वहीं, पतरातू डैम और पर्यटन स्थलों की बढ़ती आवाजाही के कारण ट्रैफिक भी तेजी से बढ़ रहा है।
लोगों ने प्रशासन से मांग की है कि जल्द से जल्द सड़क पर चेतावनी संकेत, स्ट्रीट लाइट और सुरक्षा उपायों की व्यवस्था की जाए ताकि किसी बड़ी दुर्घटना से बचा जा सके।
मैक्लुस्कीगंज-पतरातू टू लेन सड़क बनी मुसीबत, अनजान वाहन चालकों के लिए जानलेवा साबित हो रही है

By NitikaSingh
On: October 5, 2025 8:48 PM

---Advertisement---









