जमशेदपुर : बागबेड़ा रेलवे लाल बिल्डिंग स्थित सब्जी बाजार के समीप देर रात लगभग 1:30 बजे भीषण आग लगने से लगभग 6 से 7 दुकानें जलकर राख हो गईं। वही दो-तीन दुकाने आग के लपेटे में आ गई थी। आग इतनी तेजी से फैली कि स्थानीय लोग जब तक कुछ समझ पाते, दुकानों में रखा सारा सामान जल चुका था।
घटना की सूचना मिलते ही तीन दमकल गाड़ियां मौके पर पहुंचीं और कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया। आग लगने के कारणों का अभी तक पता नहीं चल पाया है। शॉर्ट सर्किट से आग लगने की आशंका जताई जा रही है। फिलहाल किसी को हताहत होने की सूचना नहीं है। प्रारंभिक अनुमान के अनुसार, इस हादसे में लगभग 10 से 12 लाख रुपये तक की संपत्ति का नुकसान हुआ है। घटना की सूचना पाकर बागबेड़ा थाना पुलिस ने मौके पर पहुंचकर जांच शुरू कर दी है।
विधायक संजीव सरदार ने किया निरीक्षण, दिया हरसंभव मदद का भरोसा
घटना की जानकारी पूर्व जिला पार्षद किशोर यादव ने पोटका विधानसभा क्षेत्र के विधायक संजीव सरदार को दी। सूचना मिलते ही विधायक सरदार तत्काल सुबह घटनास्थल पहुंचे और पीड़ित दुकानदारों से मिलकर ढांढस बंधाया। उन्होंने जले हुए दुकानों का निरीक्षण कर हरसंभव सहायता का भरोसा दिलाया।
वहीं, पूर्व जिला पार्षद किशोर यादव ने जमशेदपुर प्रखंड के अंचल पदाधिकारी मनोज कुमार से मुलाकात कर पीड़ितों को उचित मुआवजा दिलाने की मांग की है।
जली हुई दुकानों की सूची
आग में दुकानों का नुकसान होने वालों में कृष्णा (साइकिल रिपेयरिंग),अंजलि (अंडा दुकान),गोपाल (खाना बनाने का दुकान),राजेश प्रसाद (मां भवानी सीसा दुकान),जितेंद्र (आलू-प्याज दुकान),हसन (गाड़ी पंचर दुकान),
राजेश (खाना बनाने वाला होटल),
मनोज (भुंजा दुकान),
अखिलेश वर्मा (मोटरसाइकिल गैरेज), महेश (डीसी तार ) शामिल है।
स्थानीय जनप्रतिनिधियों की मौजूदगी
इस मौके पर पूर्व जिला पार्षद किशोर यादव, मुखिया मायावती टुडू, पंचायत समिति सदस्य सुनील गुप्ता, उप मुखिया संतोष ठाकुर, वार्ड सदस्य राजू ठाकुर, अजीत सिंहा, संजय महतो सहित कई स्थानीय दुकानदार मौजूद रहे।









