---Advertisement---

चंदवारा के दूधी नदी पर बना पुल मूसलाधार बारिश के कारण ध्वस्त, पुल टूट जाने से आवागमन बंद

On: September 25, 2023 2:23 AM
---Advertisement---

कोडरमा : जिले के चंदवारा प्रखंड के दूधी नदी पर बना पुल टूट गया है, जिससे दर्जनों गांव का संपर्क जिला मुख्यालय और प्रखंड मुख्यालय से दूर हो गया है ꫰ बता दें कि पिछले तीन दिनों से कोडरमा जिले में लगातार बारिश हो रही है ꫰ दूधी नदी में तेज बहाव होने के कारण पुल का पिलर क्षतिग्रस्त हो गया और पुल के बीच का हिस्सा टूटकर नदी में गिर गया है ꫰ बहरहाल, ऐहतिहात के तौर पर टूटे हुए पुल के दोनों छोर पर बैरिकेडिंग कर दी गई है ताकि लोगों की आवाजाही ना हो सके ꫰

पुल टूटने के कारण चंदवारा प्रखंड के कांको, बड़की धामराय, छोटकी धामराय, मझगवां, तिलैया डैम, कांटी और सिमरिया समेत दर्जनों गांव का संपर्क आपस में टूट गया है ꫰ इसके अलावा जिला मुख्यालय, प्रखंड मुख्यालय और स्कूल कॉलेज जाने के लिए लोगों को लंबी दूरी तय करनी पड़ रही है ꫰ इलाके के मुखिया सरयू वर्मा ने बताया कि पुल टूट जाने के कारण लोगों की आवाजाही बाधित हो गई है ꫰ उन्होंने बताया कि यह पुल 1997 में बना था, जो हल्की बारिश में ही टूट गया ꫰ उन्होंने प्रशासन से जल्द से जल्द इसे ठीक कराने की अपील की ꫰

की ꫰

Satyam Jaiswal

सत्यम जायसवाल एक भारतीय पत्रकार हैं, जो झारखंड राज्य के रांची शहर में स्थित "झारखंड वार्ता" नामक मीडिया कंपनी के मालिक हैं। उनके पास प्रबंधन, सार्वजनिक बोलचाल, और कंटेंट क्रिएशन में लगभक एक दशक का अनुभव है। उन्होंने एपीजे इंस्टीट्यूट ऑफ मास कम्युनिकेशन से शिक्षा प्राप्त की है और विभिन्न कंपनियों के लिए वीडियो प्रोड्यूसर, एडिटर, और डायरेक्टर के रूप में कार्य किया है। जिसके बाद उन्होंने झारखंड वार्ता की शुरुआत की थी। "झारखंड वार्ता" झारखंड राज्य से संबंधित समाचार और जानकारी प्रदान करती है, जो राज्य के नागरिकों के लिए महत्वपूर्ण है।

Join WhatsApp

Join Now