भोपाल: मध्य प्रदेश में बच्चों की मौत से जुड़े जानलेवा ‘कोल्ड्रिफ’ कफ सिरप मामले में पुलिस को एक बड़ी कामयाबी हाथ लगी है। प्रदेश पुलिस ने कार्रवाई करते हुए श्रीसन मेडिकल्स के मालिक रंगनाथन को तमिलनाडु के चेन्नई से हिरासत में ले लिया है।
हिरासत में लेने के बाद, पुलिस रंगनाथन से इस पूरे घोटाले से जुड़े अहम पहलुओं पर गहन पूछताछ कर रही है। माना जा रहा है कि रंगनाथन से मिले सुरागों के आधार पर मामले में और भी गिरफ्तारियां हो सकती हैं। मध्य प्रदेश में कफ सिरप से अब तक 21 मासूमों की मौत हो चुकी है। इस मामले में प्रदेश समेत देशभर के हर नागरिक का दिल दहला दिया है।
फरार आरोपियों पर इनाम, SIT का गठन
इससे पहले, मामले की गंभीरता को देखते हुए मध्य प्रदेश पुलिस ने श्रीसन फार्मास्युटिकल्स कंपनी के फरार मालिकों की तलाश तेज कर दी थी। आरोपियों की गिरफ्तारी में मदद करने वालों को 20,000 रुपये के नकद इनाम की घोषणा भी की गई थी।
जांच को गति देने और दोषियों को शीघ्र पकड़ने के लिए एक विशेष जांच दल (SIT) का गठन किया गया था। इसी SIT की मेहनत और खुफिया सूचना के आधार पर रंगनाथन को हिरासत में लिया गया है।
क्या है ‘कोल्ड्रिफ’ कफ सिरप मामला?
गौरतलब है कि कुछ समय पहले मध्य प्रदेश में ‘कोल्ड्रिफ’ नामक कफ सिरप के सेवन से कई बच्चों की तबीयत बिगड़ने और कथित तौर पर मौत की खबरें सामने आई थीं। प्रारंभिक जांच में सामने आया कि इस सिरप में प्रतिबंधित रसायनों की मौजूदगी हो सकती है, जो स्वास्थ्य के लिए घातक हैं।
स्वास्थ्य विभाग और खाद्य एवं औषधि प्रशासन (FDA) द्वारा सिरप के सैंपल जब्त कर जांच के लिए भेजे गए थे। इसके बाद ही इस फार्मास्युटिकल कंपनी के खिलाफ मामला दर्ज हुआ और मालिक फरार हो गए।
आगे की कार्रवाई
पुलिस अधिकारियों का कहना है कि रंगनाथन से पूछताछ के बाद कई और महत्वपूर्ण कड़ियों का खुलासा होने की संभावना है। SIT टीम अब इस नेटवर्क से जुड़े अन्य लोगों को भी हिरासत में लेने की तैयारी में है।
प्रशासन ने स्पष्ट किया है कि इस मामले में किसी भी दोषी को बख्शा नहीं जाएगा और दोषियों के खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई की जाएगी।
जहरीले कफ सिरप से 21 बच्चों की मौत के बाद बड़ा एक्शन, MP पुलिस ने कंपनी के मालिक को किया गिरफ्तार








