सरायकेला:राजनगर थाना अंतर्गत हाता केपास छोटा सिजुलता गाँव निवासी शिक्षिका सुरेखा सतपती के घर चोरों ने डेढ़ लाख नकदी समेत 16 लाख के जेवर उड़ाकर सनसनी मचा दी है। पीड़ित ने पुलिस में शिकायत की। पुलिस आसपास के सीसीटीवी फुटेज खंगालने में लग गई है।
बताया जा रहा है कि परिवार के सभी लोग भतीजे की सगाई में घर को बंद करके गए थे। इसी दौरान घर के दरवाजा और अलमारी तोड़ कर डेढ़ लाख नगद और कई कीमती आभूषण की चोरी कर लिए गए।

पीड़ित परिवार के लोगों ने इसकी सुचना राजनगर थाना में जाकर दिया। पुलिस मौके पर पहुंचकर मामले की जाँच पड़ताल शुरू कर दिया हैं और आस पास लगे सीसीटीवी फुटेज खंगाला जा रहा हैं।
पीड़ित महिला शिक्षक सुरेखा सतपती ने कहा की हम अपने भतीजा सूरज नंदा के सगाई में घर बंद कर सुबह 11:30 बजे इंपीरियल होटल गए थे। जब शाम 5 बजे वापस आए तो देखा की घर के दरवाजा खुला हुआ है और अलमारी टूटा हुआ है। गहने के खाली डब्बे इधर उधर बिखरा पड़ा हुआ है। चोर लगदी सहित 16 लाख के गहने ले उड़े।










