मनिला: फिलीपींस के दक्षिणी भाग में स्थित मिंडानाओ द्वीप शुक्रवार सुबह एक शक्तिशाली भूकंप से कांप उठा। अमेरिकी भूगर्भीय सर्वेक्षण (USGS) के अनुसार, रिक्टर स्केल पर भूकंप की तीव्रता 7.6 मापी गई। यह जोरदार झटका स्थानीय समयानुसार सुबह 9 बजकर 43 मिनट पर महसूस किया गया, जिसका केंद्र दावाओ ओरिएंटल प्रांत के सैंटियागो शहर से लगभग 20 किलोमीटर पूर्व में समुद्र के नीचे था।
भूकंप के तुरंत बाद, फिलीपीन वॉल्कैनोलॉजी एंड सिस्मोलॉजी संस्थान (PHIVOLCS) ने सुनामी की चेतावनी जारी कर दी। अधिकारियों ने तटीय इलाकों में रहने वाले लोगों से आग्रह किया है कि वे जल्द से जल्द समुद्र तट से दूर सुरक्षित ऊंचाई वाले स्थानों की ओर चले जाएं।
संस्थान ने चेताया है कि इस भूकंप के चलते समुद्र में लहरें सामान्य से कहीं अधिक ऊंची उठ सकती हैं और “जानलेवा लहरों की ऊंचाई” वाली एक विनाशकारी सुनामी की आशंका जताई गई है। विशेषकर बंद खाड़ियों और जलडमरूमध्य में लहरों की ऊंचाई 1 मीटर से ज्यादा तक पहुंच सकती है।
दावाओ सिटी में दहशत का माहौल
भूकंप का सबसे अधिक प्रभाव दावाओ सिटी, जो कि देश का तीसरा सबसे बड़ा महानगरीय क्षेत्र है, में देखने को मिला। झटकों के चलते लोग अपने घरों, कार्यालयों और दुकानों से घबराकर बाहर की ओर भागते नजर आए। सोशल मीडिया पर कई वीडियो सामने आए हैं, जिनमें देखा जा सकता है कि लोग सार्वजनिक स्थलों से सड़क की ओर दौड़ रहे हैं।
अधिकारियों की अपील: सुरक्षित स्थानों की ओर जाएं
PHIVOLCS और आपदा प्रबंधन एजेंसियों ने सात प्रांतों के तटीय इलाकों में रह रहे नागरिकों को आगाह किया है कि वे तुरंत ऊंचे स्थानों या अंदरूनी इलाकों की ओर निकल जाएं। विशेषज्ञों का कहना है कि इस तरह के बड़े भूकंप के बाद अगले कुछ घंटों में आफ्टरशॉक्स (छोटे झटके) भी महसूस किए जा सकते हैं, जिससे खतरा और बढ़ सकता है।
सुनामी चेतावनी के दायरे में ये इलाके
जिन क्षेत्रों में सुनामी की चेतावनी प्रभावी है, उनमें दावाओ ओरिएंटल, सुरिगाओ डेल सुर, अगुसन डेल सुर, कम्पोस्तेला वैली, बुकीडनॉन, जनरल सैंटोस सिटी और कुछ अन्य तटीय इलाके शामिल हैं। स्थानीय प्रशासन लगातार निगरानी कर रहा है और राहत एवं बचाव दलों को अलर्ट मोड पर रखा गया है।
भविष्य की तैयारी जरूरी
फिलीपींस भौगोलिक दृष्टि से “पैसिफिक रिंग ऑफ फायर” पर स्थित है, जहां टेक्टोनिक प्लेटों की गतिविधि के चलते भूकंप और ज्वालामुखीय विस्फोट आम हैं। विशेषज्ञों का कहना है कि इस क्षेत्र में समय-समय पर आने वाले ऐसे भूकंप आपदा प्रबंधन की गंभीरता और नागरिक सतर्कता की आवश्यकता को रेखांकित करते हैं।
शक्तिशाली भूकंप से कांपी फिलीपींस की धरती: मिंडानाओ द्वीप पर 7.6 तीव्रता के झटके, सुनामी की चेतावनी जारी












