चंडीगढ़/अमृतसर: पंजाबी फिल्म और फिटनेस इंडस्ट्री से एक बेहद दुखद खबर सामने आई है। मशहूर बॉडीबिल्डर, एक्टर और फिटनेस आइकन वरिंदर सिंह घुमन का निधन हो गया है। रिपोर्ट्स के मुताबिक, उन्हें अचानक कार्डियक अरेस्ट आया, जिससे उनकी मौके पर ही मौत हो गई। वे मात्र 40 साल के थे।
सूत्रों के अनुसार, वरिंदर सिंह एक माइनर बाइसेप्स सर्जरी के लिए अमृतसर के फोर्टिस अस्पताल गए थे। चूंकि यह एक सामान्य प्रक्रिया थी, इसलिए वे अकेले ही घर से निकले थे और उन्हें उसी दिन घर लौटना था। लेकिन किसे पता था कि ये उनकी आखिरी यात्रा होगी। ऑपरेशन से पहले ही उन्हें दिल का दौरा पड़ा और तमाम कोशिशों के बावजूद डॉक्टर्स उन्हें बचा नहीं पाए।
फिटनेस और फिल्मों का चमकता सितारा
वरिंदर सिंह घुमन का नाम भारत के शीर्ष बॉडीबिल्डरों में शुमार था। उन्होंने ‘मिस्टर इंडिया 2009’ का खिताब जीता था और मिस्टर एशिया चैंपियनशिप में दूसरा स्थान हासिल किया था। उन्हें ‘हीमैन ऑफ इंडिया’ के नाम से भी जाना जाता था।
एक खास बात ये रही कि वरिंदर दुनिया के पहले शाकाहारी प्रोफेशनल बॉडीबिल्डर थे। उन्होंने IFBB (इंटरनेशनल फेडरेशन ऑफ बॉडीबिल्डिंग एंड फिटनेस) का प्रो कार्ड भी हासिल किया था – ये उपलब्धि बहुत ही कम भारतीय बॉडीबिल्डर्स को नसीब हुई है।
उनकी कद-काठी और फिटनेस का अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि हॉलीवुड एक्टर अर्नोल्ड श्वार्ज़नेगर ने उन्हें अपने हेल्थ सप्लिमेंट्स का एशियन ब्रांड एम्बेस्डर बनाया था।
बॉलीवुड और पंजाबी फिल्मों में भी बनाई पहचान
वरिंदर सिंह ने एक्टिंग की दुनिया में भी अपने कदम मजबूती से जमाए। उन्होंने पंजाबी फिल्म ‘कबड्डी वन्स अपॉन ए टाइम इन पंजाब’ से डेब्यू किया, जो एक बड़ी हिट साबित हुई। इसके बाद वे हिंदी फिल्मों की ओर बढ़े और ‘रोर – टाइगर्स ऑफ द सुंदरबन्स’, ‘मरजावां’, और हाल ही में सुपरस्टार सलमान खान के साथ ब्लॉकबस्टर फिल्म ‘टाइगर 3’ में नजर आए।
टाइगर 3 में उनके किरदार और दमदार फिजीक ने दर्शकों को खासा प्रभावित किया था। फिल्म के प्रमोशन के दौरान उनकी सलमान खान के साथ फोटो ने सोशल मीडिया पर खूब सुर्खियां बटोरी थीं।
राजनीति में भी रखी थी दिलचस्पी
फिटनेस और फिल्मों से परे, वरिंदर अब राजनीति में भी सक्रिय होना चाहते थे। उन्होंने हाल ही में एलान किया था कि वे साल 2027 में पंजाब विधानसभा चुनाव लड़ने का इरादा रखते हैं। इस खबर से उनके चाहनेवालों में खासा उत्साह देखा गया था।
सोशल मीडिया पर गम का माहौल
वरिंदर सिंह इंस्टाग्राम पर काफी एक्टिव रहते थे और उनके लगभग 1 मिलियन फॉलोअर्स थे। वह अक्सर अपने वर्कआउट रूटीन, फिटनेस टिप्स और मोटिवेशनल पोस्ट्स शेयर करते थे। उनकी अचानक मौत की खबर से सोशल मीडिया पर शोक की लहर दौड़ गई है। फैन्स और फिल्म इंडस्ट्री के साथियों ने उन्हें श्रद्धांजलि देते हुए उनके योगदान को याद किया।
वरिंदर सिंह घुमन न केवल एक शानदार एथलीट और अभिनेता थे, बल्कि उन्होंने फिटनेस की दुनिया में एक अलग पहचान बनाई थी। उनकी जिंदगी लाखों युवाओं के लिए प्रेरणा रही। उनका यूं अचानक चले जाना इंडस्ट्री और उनके प्रशंसकों के लिए एक अपूरणीय क्षति है।
वरिंदर घुमन का निधन: मशहूर बॉडीबिल्डर की हार्ट अटैक से मौत, सलमान खान के साथ कर चुके हैं काम














