---Advertisement---

रांची के पूर्व डीसी छवि रंजन को सुप्रीम कोर्ट से बड़ी राहत, शर्तों के साथ मिली जमानत

On: October 10, 2025 3:15 PM
---Advertisement---

झारखंड: रांची के पूर्व उपायुक्त (DC) और आईएएस अधिकारी छवि रंजन को सुप्रीम कोर्ट से बड़ी राहत मिली है। शीर्ष अदालत ने शुक्रवार को उनकी ज़मानत याचिका मंजूर करते हुए कुछ शर्तों के साथ रिहाई का आदेश दिया है। इस फैसले के साथ ही अब छवि रंजन की जेल से बाहर आने का रास्ता साफ हो गया है।

गौरतलब है कि प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने छवि रंजन को 4 मई 2023 को मनी लॉन्ड्रिंग से जुड़े एक भूमि घोटाले के मामले में गिरफ्तार किया था। गिरफ्तारी के बाद से वह न्यायिक हिरासत में थे।

सुप्रीम कोर्ट से पहले दो अदालतों से खारिज हो चुकी थी याचिका

छवि रंजन की ज़मानत याचिका पहले पीएमएलए (PMLA) कोर्ट और फिर झारखंड हाई कोर्ट से खारिज हो चुकी थी। 6 अगस्त 2023 को हाई कोर्ट के न्यायमूर्ति सुजीत नारायण प्रसाद की एकल पीठ ने भी उन्हें ज़मानत देने से इनकार कर दिया था। इसके बाद उन्होंने सुप्रीम कोर्ट में याचिका दाखिल की थी, जहां न्यायमूर्ति सूर्यकांत और न्यायमूर्ति जॉयमाल्या बागची की पीठ ने मामले की सुनवाई करते हुए ज़मानत मंजूर की।

किस मामले में फंसे हैं छवि रंजन?

छवि रंजन को जिस मामले में ज़मानत मिली है, वह रांची के बरगई अंचल में बरियातू क्षेत्र की एक जमीन से जुड़ा है, जो सेना के कब्जे में बताई जाती है। आरोप है कि इस जमीन की अवैध तरीके से खरीद-बिक्री की गई, जिसमें कई प्रभावशाली लोग शामिल थे।

प्रवर्तन निदेशालय के अनुसार, इस घोटाले में सरकारी अधिकारियों से लेकर कारोबारी और बिचौलिए तक की मिलीभगत रही। छवि रंजन के अलावा, ईडी ने इस मामले में जिन अन्य लोगों को आरोपी बनाया है उनमें प्रमुख व्यवसायी विष्णु अग्रवाल, राजस्व उपनिरीक्षक भानु प्रताप प्रसाद, प्रदीप बागची, ज़मीन कारोबारी अफसर अली, इम्तियाज़ खान, तल्हा खान, फैयाज खान, मोहम्मद सद्दाम, अमित अग्रवाल और दिलीप घोष के नाम शामिल हैं।

जमानत की शर्तें क्या हैं?

सुप्रीम कोर्ट द्वारा छवि रंजन को दी गई जमानत सशर्त है। अदालत ने उन्हें जांच में सहयोग करने और बिना अनुमति के देश से बाहर न जाने की हिदायत दी है। साथ ही कोर्ट ने यह भी स्पष्ट किया है कि अगर वे ज़मानत की शर्तों का उल्लंघन करते हैं तो उनकी ज़मानत रद्द की जा सकती है।

Vishwajeet

मेरा नाम विश्वजीत कुमार है। मैं वर्तमान में झारखंड वार्ता (समाचार संस्था) में कंटेंट राइटर के पद पर कार्यरत हूं। समाचार लेखन, फीचर स्टोरी और डिजिटल कंटेंट तैयार करने में मेरी विशेष रुचि है। सटीक, सरल और प्रभावी भाषा में जानकारी प्रस्तुत करना मेरी ताकत है। समाज, राजनीति, खेल और समसामयिक मुद्दों पर लेखन मेरा पसंदीदा क्षेत्र है। मैं हमेशा तथ्यों पर आधारित और पाठकों के लिए उपयोगी सामग्री प्रस्तुत करने का प्रयास करता हूं। नए विषयों को सीखना और उन्हें रचनात्मक अंदाज में पेश करना मेरी कार्यशैली है। पत्रकारिता के माध्यम से समाज में सकारात्मक बदलाव लाने की कोशिश करता हूं।

Join WhatsApp

Join Now

और पढ़ें

रांची: चलती बस में लगी आग, 45 यात्रियों की बाल-बाल बची जान, बाइक सवार की सूझबूझ से टला बड़ा हादसा

साउथ एशियन सीनियर एथलेटिक्स चैंपियनशिप 2025: पहले दिन भारत का दबदबा, जीते 5 स्वर्ण समेत 14 पदक

स्पेशल कैंपेन 5.0: डीएवी स्कूल पिपरवार में चित्रकला प्रतियोगिता का आयोजन, सीसीएल ने डस्टबिन बांट कर छात्रों को स्वच्छता के प्रति किया जागरूक

रांची: सैफ सिनियर एथलेटिक्स चैंपियनशिप का भव्य आगाज, सीएम हेमंत सोरेन ने किया उद्घाटन

रांची: सीसीएल, बरका-सयाल क्षेत्र में पोस्टर मेकिंग प्रतियोगिता का आयोजन

रांची: अंतरराष्ट्रीय वुशू प्रतियोगिता में कांस्य पदक जीतकर लौटी पूर्णिमा लिंडा का हुआ जोरदार स्वागत