हजारीबाग: भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो (एसीबी) हजारीबाग की टीम ने शुक्रवार को एक बड़ी कार्रवाई को अंजाम देते हुए दारू अंचल के राजस्व कर्मचारी ज्ञानी राम को रिश्वत लेते हुए रंगे हाथ गिरफ्तार किया। इस कार्रवाई से सरकारी तंत्र में व्याप्त भ्रष्टाचार के खिलाफ एक कड़ा संदेश गया है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार, दारू थाना क्षेत्र के मेढ़कुरी कला गांव निवासी हिरामन प्रजापति ने एसीबी हजारीबाग कार्यालय में लिखित शिकायत दर्ज कराई थी। शिकायत में उन्होंने बताया कि राजस्व कर्मचारी ज्ञानी राम, उनकी पत्नी दुर्गा देवी के नाम दाखिल-खारिज आवेदन को स्वीकृत करने के बदले ₹10,000 की रिश्वत मांग रहा था।
एसीबी ने किया ट्रैप ऑपरेशन
शिकायत की गंभीरता को देखते हुए एसीबी ने पहले मामले का सत्यापन कराया। जांच में पुष्टि हुई कि आरोपी कर्मचारी ने प्रथम किस्त के रूप में ₹3,000 की मांग की थी। इसके बाद एक सुनियोजित ट्रैप ऑपरेशन की योजना बनाई गई।
योजना के अनुसार, शुक्रवार को एसीबी की टीम ने कार्रवाई करते हुए ज्ञानी राम को शिकायतकर्ता से ₹3,000 की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथ पकड़ लिया। गिरफ्तारी के बाद आरोपी को पूछताछ के लिए हजारीबाग स्थित एसीबी कार्यालय लाया गया है।
कानूनी कार्रवाई जारी
एसीबी के एसपी आरिफ एकराम ने जानकारी दी कि आरोपी के विरुद्ध भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम के तहत प्राथमिकी दर्ज की जा रही है और मामले में आगे की कानूनी प्रक्रिया जारी है।
सराहना और संदेश
एसीबी की इस त्वरित और निर्णायक कार्रवाई से जिले के सरकारी महकमों में हड़कंप मच गया है। आम लोगों ने इस कदम की सराहना करते हुए कहा कि इस तरह की सख्त कार्रवाइयों से भ्रष्टाचार पर रोक लगाने में मदद मिलेगी और जनता का विश्वास सरकारी तंत्र में फिर से बहाल हो सकेगा।
हजारीबाग में एसीबी की बड़ी कार्रवाई, रिश्वत लेते रंगे हाथ पकड़ा गया राजस्व कर्मचारी














