रांची: प्री-प्राइमरी शिक्षा के क्षेत्र में पिछले बारह वर्षों से उत्कृष्ट कार्य कर रहे “नन्हे कदम – ए प्ले स्कूल” की एक नई शाखा का शुभारंभ शनिवार को रांची के कांके रोड स्थित न्यू लेक एवेन्यू (कैम्ब्रियन पब्लिक स्कूल के पास) में किया गया। उद्घाटन केंद्रीय रक्षा राज्य मंत्री संजय सेठ के कर-कमलों द्वारा संपन्न हुआ।

स्कूल की निदेशक विभा सिंह ने बताया कि नन्हे कदम अब तक तीन सफल शाखाओं लाइन टैंक रोड (फिरयालाल के पीछे), अशोक नगर (A-376), रामगढ़ (बिजुलिया) के माध्यम से बच्चों के सर्वांगीण विकास की दिशा में कार्य कर रहा है।
नई कांके रोड शाखा भी अत्याधुनिक सुविधाओं से लैस है। यहां बच्चों की प्रारंभिक शिक्षा को उत्कृष्टता के साथ संचालित करने के लिए समुचित वातावरण तैयार किया गया है।
स्कूल में स्विमिंग, डांस, स्टेज परफॉर्मेंस, पब्लिक स्पीकिंग और एक्टिविटी-बेस्ड एजुकेशन जैसी गतिविधियों के माध्यम से बच्चों के व्यक्तित्व विकास पर विशेष ध्यान दिया जाता है।
विभा सिंह ने कहा कि “नन्हे कदम” का लक्ष्य बच्चों की प्राथमिक शिक्षा के स्तर को राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय मानकों के अनुरूप उत्कृष्ट बनाना है।












