बिहार:महागठबंधन में कांग्रेस और राजद के बीच सीट बंटवारे पर सहमति! लेकिन फंस गया यहां पेंच,नाराज तेजस्वी दिल्ली से लौटते वक्त कहा देखेंगे..!
पटना:बिहार विधानसभा चुनाव में महागठबंधन के प्रमुख दल कांग्रेस और राष्ट्रीय जनता दल के बीच सीट बंटवारे पर सहमति की खबर आ रही है लेकिन कुछ सीटों को लेकर तल्खी बढ गई है और तल्खी इस बात को लेकर बढ़ी किकि कौन किस सीट पर चुनाव लड़ेगा
सूत्रों के अनुसार इस पर तल्खी इतनी बढ़ गई कि तेजस्वी यादव सोमवार, 13 अक्टूबर को मल्लिकार्जुन खरगे और राहुल गांधी से बिना मिले ही दिल्ली से पटना लौट गए.
आजतक से जुड़ी मौसमी सिंह की रिपोर्ट के मुताबिक तेजस्वी यादव ने सीट बंटवारे पर चर्चा के लिए सोमवार को कांग्रेस के कई नेताओं के साथ बैठक की थी. हालांकि, बैठक का कोई खास नतीजा नहीं निकला. इसके बाद तेजस्वी, कांग्रेस आलाकमान से मिले बिना ही पटना लौट गए. सूत्रों के मुताबिक वह बैठक से कहकर गए कि मौजूदा हालात में गठबंधन आगे नहीं बढ़ सकता. इसके बाद कथित तौर पर कहा कि ‘देखेंगे और जवाब देंगे’. इतना कहकर वह बैठक से चले गए.
कहां फंसा है पेंच?
रिपोर्ट में सूत्रों के हवाले से बताया गया है कि कांग्रेस की डिमांड 61 सीटों की है. राजद यह देने को तैयार है, लेकिन कांग्रेस कुछ ऐसी सीटें मांग रहीहै, जिन्हें लालू परिवार छोड़ने को राजी नहीं है. इसी पर दोनों के बीच खींचतान बनी हुई है. सूत्रों के मुताबिक तेजस्वी यादव ने कांग्रेस को अपनी तरफ से फाइनल ऑफर दे दिया है. पर राहुल गांधी ने बिहार कांग्रेस के नेताओं को और कड़ा मोलभाव करने को कहा है.
कहा जा रहा है कि कांग्रेस और राजद के बीच कहलगांव, नरकटियागंज, वारिसलीगंज, चैनपुर और बछवाड़ा विधानसभा सीट पर पेंच फंसा हुआ है. कहलगांव सीट को कांग्रेस अपन मजबूत गढ़ मान रही है. इस पर 2015 तक नौ बार कांग्रेस का कब्जा रहा है. वहीं नरकटियागंज में मुस्लिम आबादी अधिक है. यहां के सामाजिक समीकरणों की वजह से कांग्रेस इस सीट रप लड़ना चाहती है. वारिसलीगंज सीट पर भी कांग्रेस को पिछले चुनाव में मामूली अंतर से हार का सामना करना पड़ा था. चैनपुर और बछवाड़ा को छोड़कर बाकी सीटों पर सहमति नहीं बन सकी है.
इससे पहले खबर आई थी कि कांग्रेस और राजद के बीच सीट बंटवारे पर बात लगभग फाइनल हो चुकी है. केवल 2 या 3 सीटें ही बचीं हैं, जिन पर अभी सहमति नहीं बन पाई है. कांग्रेस के सूत्रों ने यह भी बताया था कि पार्टी लगभग 60 सीटों पर चुनाव लड़ेगी. सीट बंटवारे की औपचारिक घोषणा मंगलवार, 14 अक्टूबर को होने की संभावना भी जताई गई है.
15 अक्टूबर को नामांकन दाखिल करेंगे तेजस्वी
इधर, तेजस्वी यादव 15 अक्टूबर को राघोपुर सीट से अपना नामांकन दाखिल करेंगे. पार्टी कार्यकर्ताओं ने इसके लिए तैयारियां भी शुरू कर दी हैं. समर्थकों ने सोशल मीडिया पर इसके पोस्टर जारी किए हैं और लोगों से नामांकन समारोह में शामिल होने की अपील की है. पार्टी इस मौके को अपने चुनावी अभियान की औपचारिक शुरुआत के रूप में देख रही है.










