---Advertisement---

पाकिस्तान-अफगानिस्तान बॉर्डर पर भीषण झड़प, 14 पाक सैनिक ढेर; तालिबान ने कब्जाई कई चौकियां

On: October 12, 2025 7:51 AM
---Advertisement---

Taliban Attacks Pakistan: अफगानिस्तान और पाकिस्तान के बीच सीमा पर तनाव लगातार बढ़ता जा रहा है। हालात इतने बिगड़ गए हैं कि दोनों देशों की सेनाएं अब आमने-सामने हैं। जानकारी के मुताबिक, अफगान सैनिकों और पाकिस्तानी सेना के बीच हुई मुठभेड़ में कम से कम 14 पाक सैनिक मारे गए हैं।

दरअसल, पाकिस्तान ने 9 अक्टूबर को अफगानिस्तान के काबुल, खोस्त, जलालाबाद और पक्तिका में तहरीक-ए-तालिबान पाकिस्तान (TTP) के ठिकानों पर हवाई हमले किए थे। बताया जाता है कि इन हमलों में टीटीपी चीफ नूर वली मेहसूद को निशाना बनाया गया था।

हालांकि पाकिस्तान ने इन हमलों की आधिकारिक पुष्टि नहीं की, लेकिन उसने खुले तौर पर तालिबान सरकार को चेताया था कि वह अपनी जमीन पर टीटीपी को पनाह न दे।

तालिबान का पलटवार — कई पाक चौकियां कब्जे में

पाकिस्तानी हमलों के जवाब में अफगानिस्तान ने भी मोर्चा खोल दिया। तालिबान शासन के रक्षा मंत्रालय ने TOLO News को बताया कि अफगान सेनाओं ने कई पाकिस्तानी चौकियों पर कब्जा कर लिया है। साथ ही, कुनार और हेलमंद प्रांतों में दो पाक चौकियां पूरी तरह ध्वस्त कर दी गईं।

रिपोर्ट्स के अनुसार, पक्तिया प्रांत के आरयूब जाजी जिले में दोनों देशों की सेनाओं के बीच शनिवार सुबह से भारी गोलीबारी जारी है।

अफगान रक्षा मंत्रालय का दावा है कि पाकिस्तानी सैनिकों को भारी नुकसान हुआ है और कई हथियार अफगान सेना ने अपने कब्जे में ले लिए हैं।

तालिबान की चेतावनी — “अफगानों के साहस की परीक्षा न लें”

तालिबान शासन के विदेश मंत्री अमीर खान मुत्तकी ने पाकिस्तान को चेतावनी दी कि अफगानों के साहस की परीक्षा न ली जाए। उन्होंने कहा,
“अगर कोई अफगानों की ताकत आज़माना चाहता है, तो उसे सोवियत संघ, अमेरिका और नाटो से पूछ लेना चाहिए कि अफगानिस्तान के साथ छेड़छाड़ का क्या अंजाम होता है।”

अफगान रक्षा मंत्रालय ने एक सोशल मीडिया पोस्ट में कहा कि पाकिस्तान ने अफगान हवाई क्षेत्र का उल्लंघन किया है और डूरंड लाइन के पास पक्तिका प्रांत के मार्गी इलाके में एक बाजार पर बमबारी की है। मंत्रालय ने इसे अफगान संप्रभुता पर सीधा हमला बताया।

पाकिस्तान की प्रतिक्रिया — “ईंट का जवाब पत्थर से देंगे”

दूसरी ओर, पाकिस्तान के गृह मंत्री मोहसिन नकवी ने कहा है कि हालिया हमलों के बाद पाकिस्तान चुप नहीं बैठेगा। उन्होंने कहा, “अगर किसी ने हमारी सीमा का उल्लंघन किया है तो हम ईंट का जवाब पत्थर से देंगे।”

रिपोर्ट्स में यह भी बताया गया है कि पाकिस्तानी सेना ने तीन अफगान ड्रोन मार गिराए, जिनके बारे में आशंका है कि वे विस्फोटक सामग्री लेकर उड़ रहे थे।

सऊदी अरब ने जताई चिंता, शांति की अपील

इस पूरे घटनाक्रम पर सऊदी अरब ने गहरी चिंता जताई है। सऊदी विदेश मंत्रालय ने दोनों पड़ोसी देशों से संवाद और कूटनीति के ज़रिए विवाद सुलझाने की अपील की है। सऊदी सरकार ने कहा कि क्षेत्र में तनाव बढ़ाने से बचना चाहिए और शांति के लिए प्रयास जरूरी हैं।

सीमा पर हालात बेहद तनावपूर्ण

जानकारों के मुताबिक, पिछले कई वर्षों में अफगानिस्तान और पाकिस्तान के बीच यह सबसे गंभीर सीमा संघर्ष माना जा रहा है। अफगान सीमा पर अतिरिक्त सैनिकों की तैनाती की गई है और दोनों ओर से भारी हथियारों का उपयोग किया जा रहा है।

हालात पर नजर बनाए रखने के लिए संयुक्त राष्ट्र और कई पश्चिमी देशों ने भी स्थिति की निगरानी शुरू कर दी है।

Vishwajeet

मेरा नाम विश्वजीत कुमार है। मैं वर्तमान में झारखंड वार्ता (समाचार संस्था) में कंटेंट राइटर के पद पर कार्यरत हूं। समाचार लेखन, फीचर स्टोरी और डिजिटल कंटेंट तैयार करने में मेरी विशेष रुचि है। सटीक, सरल और प्रभावी भाषा में जानकारी प्रस्तुत करना मेरी ताकत है। समाज, राजनीति, खेल और समसामयिक मुद्दों पर लेखन मेरा पसंदीदा क्षेत्र है। मैं हमेशा तथ्यों पर आधारित और पाठकों के लिए उपयोगी सामग्री प्रस्तुत करने का प्रयास करता हूं। नए विषयों को सीखना और उन्हें रचनात्मक अंदाज में पेश करना मेरी कार्यशैली है। पत्रकारिता के माध्यम से समाज में सकारात्मक बदलाव लाने की कोशिश करता हूं।

Join WhatsApp

Join Now