---Advertisement---

Google Maps का स्वदेशी राइवल Mappls सुर्खियों में, मंत्री अश्विनी वैष्णव ने की जमकर तारीफ; जानें कैसे करें इस्तेमाल

On: October 13, 2025 7:37 PM
---Advertisement---

Mappls: देश में डिजिटल आत्मनिर्भरता की दिशा में एक और बड़ा कदम उठाया गया है। हाल ही में स्वदेशी चैट ऐप Arattai की चर्चा के बाद अब Google Maps के भारतीय विकल्प Mappls ने सुर्खियां बटोरी हैं। यह ऐप भारत की निजी कंपनी CE Info System द्वारा विकसित किया गया है, जो MapmyIndia की पेरेंट कंपनी है।

रेलवे और टेलीकॉम मंत्री अश्विनी वैष्णव ने अमेरिकी माइक्रो ब्लॉगिंग साइट X (पहले ट्विटर) पर एक वीडियो साझा करते हुए Mappls की जमकर तारीफ की। उन्होंने लिखा — “स्वदेशी Mappls by MapmyIndia, Good features.. must try!”

वीडियो में मंत्री ने Mappls के कई फीचर्स को लाइव डेमो के जरिए दिखाया। वे Apple CarPlay में इसका इस्तेमाल करते हुए नजर आए और बताया कि यह ऐप भारतीय सड़कों और जरूरतों के मुताबिक खासतौर पर डिजाइन किया गया है।

अश्विनी वैष्णव ने कहा, “जब ओवरब्रिज या अंडरपास आता है तो यह ऐप थ्री-डायमेंशनल जंक्शन व्यू दिखाता है। किसी बिल्डिंग में मल्टीपल फ्लोर हों तो यह बताता है कि किस फ्लोर पर कौन सी दुकान या ऑफिस है। इसे हर किसी को जरूर ट्राई करना चाहिए।”

उन्होंने यह भी जानकारी दी कि जल्द ही भारतीय रेलवे और Mappls के बीच एक MoU (समझौता ज्ञापन) साइन किया जाएगा, ताकि इस ऐप के इनोवेटिव फीचर्स रेलवे सिस्टम में भी इस्तेमाल किए जा सकें।

मंत्री की इस पोस्ट के बाद CE Info System के शेयरों में जोरदार उछाल आया और कंपनी के स्टॉक्स में 10.7% की बढ़त दर्ज की गई।


Mappls ऐप के खास फीचर्स

भारत-केन्द्रित डिजाइन: हर गली, मोहल्ले, गांव तक सटीक लोकेशन ट्रैकिंग।

Mappls Pin: गूगल मैप्स पिन की तरह लेकिन पूरी तरह भारतीय सिस्टम, जिससे सही पता आसानी से शेयर किया जा सकता है।

भारतीय सड़कों के लिए खास: स्पीड ब्रेकर, गड्ढे, टोल, रोडब्लॉक और लोकल लेन के नाम जैसी डिटेल जानकारी।

RealView फीचर: भारत के खास स्थलों के 360° फोटो व्यू।

बहुभाषी सपोर्ट: हिंदी समेत कई भारतीय भाषाओं में उपलब्ध।

सेफ्टी और पर्यावरण जानकारी: रोड सेफ्टी अलर्ट, मौसम और एयर क्वालिटी डेटा।

ऑफलाइन मैप्स: बिना इंटरनेट कनेक्शन के भी नेविगेशन की सुविधा।

डेटा प्राइवेसी: सभी यूज़र डेटा भारत में ही स्टोर किया जाता है।

इसमें एक खास फीचर है “Mappls Pin”, जिससे आप किसी का सटीक पता बड़ी आसानी से शेयर कर सकते हैं — बिल्कुल Google Maps के पिन की तरह।


कंपनी का दावा है कि Mappls भारतीय उपयोगकर्ताओं के लिए बेहतर, सुरक्षित और अधिक सटीक विकल्प है जो न सिर्फ Google Maps को टक्कर दे सकता है, बल्कि भारत के डिजिटल स्वावलंबन का प्रतीक भी बन रहा है।

Vishwajeet

मेरा नाम विश्वजीत कुमार है। मैं वर्तमान में झारखंड वार्ता (समाचार संस्था) में कंटेंट राइटर के पद पर कार्यरत हूं। समाचार लेखन, फीचर स्टोरी और डिजिटल कंटेंट तैयार करने में मेरी विशेष रुचि है। सटीक, सरल और प्रभावी भाषा में जानकारी प्रस्तुत करना मेरी ताकत है। समाज, राजनीति, खेल और समसामयिक मुद्दों पर लेखन मेरा पसंदीदा क्षेत्र है। मैं हमेशा तथ्यों पर आधारित और पाठकों के लिए उपयोगी सामग्री प्रस्तुत करने का प्रयास करता हूं। नए विषयों को सीखना और उन्हें रचनात्मक अंदाज में पेश करना मेरी कार्यशैली है। पत्रकारिता के माध्यम से समाज में सकारात्मक बदलाव लाने की कोशिश करता हूं।

Join WhatsApp

Join Now