---Advertisement---

दीपावली और छठ पर्व को लेकर झारखंड पुलिस अलर्ट, डीजीपी अनुराग गुप्ता ने दिए कड़े निर्देश

On: October 14, 2025 7:27 AM
---Advertisement---

रांची: आगामी दीपावली और छठ महापर्व के मद्देनज़र झारखंड पुलिस ने पूरे राज्य में कानून-व्यवस्था और जनसुरक्षा को लेकर व्यापक तैयारियों की समीक्षा की है। सोमवार को झारखंड पुलिस मुख्यालय, रांची में आयोजित उच्चस्तरीय बैठक की अध्यक्षता पुलिस महानिदेशक (डीजीपी) अनुराग गुप्ता ने की। बैठक में वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से सभी जिलों के वरिष्ठ पुलिस अधिकारी और फेडरेशन ऑफ झारखंड चैंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्रीज (FJCCI) के प्रतिनिधि भी शामिल हुए।

बैठक के दौरान डीजीपी ने सभी जिला पुलिस अधीक्षकों (SPs) को निर्देश दिया कि त्योहारों के दौरान 24×7 नियंत्रण कक्ष सक्रिय रहें और पर्याप्त पुलिस बल की तैनाती सुनिश्चित की जाए। उन्होंने कहा कि दीपावली के दौरान बाजारों में भीड़ बढ़ने के कारण चोरी, छिनतई और असामाजिक तत्वों पर कड़ी नजर रखी जाए। इसके लिए नियमित गश्त और विशेष निगरानी टीमों को सक्रिय करने के निर्देश दिए गए।

डीजीपी ने सभी जिलों को निर्देश दिया कि संवेदनशील व भीड़भाड़ वाले क्षेत्रों में सादे वेश में पुलिसकर्मी तैनात रहें। इसके साथ ही अग्निशमन वाहनों की उपलब्धता, दीपावली के दौरान पटाखों से सुरक्षा व्यवस्था, तथा छठ घाटों, तालाबों और डैम क्षेत्रों में पर्याप्त प्रकाश, बैरिकेडिंग और गोताखोरों की व्यवस्था सुनिश्चित की जाए।

उन्होंने कहा कि अवैध शराब और नशीले पदार्थों के कारोबार में शामिल लोगों के खिलाफ अभियान चलाया जाए और किसी भी कीमत पर कानून-व्यवस्था से समझौता न किया जाए।

डीजीपी गुप्ता ने चैंबर ऑफ कॉमर्स के पदाधिकारियों के साथ बेहतर तालमेल पर जोर देते हुए कहा कि सभी एसपी अपने-अपने जिलों में व्यापारिक संगठनों के साथ नियमित बैठकें करें और हर माह सुरक्षा समीक्षा बैठक आयोजित करें। साथ ही उन्होंने आवासीय कल्याण समितियों (RWA) के गठन की आवश्यकता बताई, ताकि स्थानीय स्तर पर सामुदायिक सुरक्षा को और मजबूत किया जा सके।

डीजीपी ने व्यापारियों और प्रतिष्ठान मालिकों से अपील की कि वे अपने कर्मचारियों का सत्यापन कराएं और दुकानों, कार्यालयों, बैंकों व एटीएम के आस-पास सीसीटीवी कैमरे अवश्य लगाएं। उन्होंने कहा कि पुलिस भी शहर के संवेदनशील स्थलों, पार्किंग जोन और प्रमुख बाजारों में कैमरे लगाने की पहल करेगी।

इस मौके पर पुलिस महानिरीक्षक (IG) पटेल मयुर कनैयालाल, उप-महानिरीक्षक (DIG) मनोज रतन, और कोल्हान के डीआईजी अनुरंजन किस्पोट्टा उपस्थित रहे। वहीं एफजेसीसीआई की ओर से अध्यक्ष आदित्य मल्होत्रा, उपाध्यक्ष प्रवीण लोहिया व राम बंगड़, सचिव रोहित अग्रवाल, संयुक्त सचिव नवजोत अलंग रूबल व रोहित पोद्दार, और कोषाध्यक्ष अनिल अग्रवाल शामिल हुए।

बैठक में सभी जिलों के पुलिस अधिकारी और चैंबर ऑफ कॉमर्स के अध्यक्षों ने भी वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से भाग लिया।

बैठक का मुख्य उद्देश्य था कि त्योहारों के दौरान राज्य में शांति, सौहार्द और जनसुरक्षा सुनिश्चित की जा सके।


अंत में डीजीपी अनुराग गुप्ता ने कहा, “पुलिस पूरी सतर्कता से काम कर रही है। किसी भी तरह की अराजकता या अपराध की कोशिश को सख्ती से कुचला जाएगा।”

Vishwajeet

मेरा नाम विश्वजीत कुमार है। मैं वर्तमान में झारखंड वार्ता (समाचार संस्था) में कंटेंट राइटर के पद पर कार्यरत हूं। समाचार लेखन, फीचर स्टोरी और डिजिटल कंटेंट तैयार करने में मेरी विशेष रुचि है। सटीक, सरल और प्रभावी भाषा में जानकारी प्रस्तुत करना मेरी ताकत है। समाज, राजनीति, खेल और समसामयिक मुद्दों पर लेखन मेरा पसंदीदा क्षेत्र है। मैं हमेशा तथ्यों पर आधारित और पाठकों के लिए उपयोगी सामग्री प्रस्तुत करने का प्रयास करता हूं। नए विषयों को सीखना और उन्हें रचनात्मक अंदाज में पेश करना मेरी कार्यशैली है। पत्रकारिता के माध्यम से समाज में सकारात्मक बदलाव लाने की कोशिश करता हूं।

Join WhatsApp

Join Now