---Advertisement---

रांची के पूर्व उपायुक्त छवि रंजन 29 महीने बाद जेल से रिहा

On: October 14, 2025 12:24 PM
---Advertisement---

रांची: सेना और चेशायर होम जमीन घोटाले में मनी लांड्रिंग के आरोपों में जेल में बंद रांची के पूर्व उपायुक्त छवि रंजन सोमवार को 29 महीने (893 दिन) दि बाद बिरसा मुंडा केंद्रीय कारागार, होटवार से जमानत पर बाहर आए।

सुप्रीम कोर्ट ने सेना जमीन घोटाले में उन्हें सशर्त जमानत प्रदान की थी। हालांकि, छवि रंजन को मामले की सुनवाई के दौरान हर अदालत में व्यक्तिगत रूप से उपस्थित होना अनिवार्य है।

ईडी ने उन्हें चार मई, 2023 को गिरफ्तार किया था और तब से वह न्यायिक हिरासत में थे। चेशायर होम जमीन घोटाले में पहले ही उन्हें जमानत मिल चुकी थी, लेकिन उस समय उन्होंने जमानत का लाभ नहीं उठाया था। सोमवार को दोनों मामलों में पीएमएलए कोर्ट में एक-एक लाख रुपये का दो बेल बॉंड भरा गया। जमानत में उनकी पत्नी और एक रिश्तेदार गारंटर बने हैं।

सशर्त जमानत के तहत देश छोड़ने से पहले उन्हें कोर्ट से अनुमति लेनी होगी। ईडी द्वारा गिरफ्तारी के बाद छवि रंजन ने पहले झारखंड हाईकोर्ट का रुख किया था, लेकिन 6 अगस्त, 2025 को उनकी जमानत याचिका खारिज कर दी गई थी। इसके बाद उन्होंने सुप्रीम कोर्ट में विशेष अनुमति याचिका दायर की, जिसे 10 अक्टूबर, 2025 को जस्टिस सूर्यकांत और जस्टिस जॉयमाला बागची की पीठ ने स्वीकार किया।

इस तरह 29 महीने की न्यायिक हिरासत के बाद छवि रंजन अब सशर्त जमानत पर बाहर हैं, लेकिन उनके ऊपर अब भी कानूनी निगरानी और शर्तें बनी हुई हैं।

Vishwajeet

मेरा नाम विश्वजीत कुमार है। मैं वर्तमान में झारखंड वार्ता (समाचार संस्था) में कंटेंट राइटर के पद पर कार्यरत हूं। समाचार लेखन, फीचर स्टोरी और डिजिटल कंटेंट तैयार करने में मेरी विशेष रुचि है। सटीक, सरल और प्रभावी भाषा में जानकारी प्रस्तुत करना मेरी ताकत है। समाज, राजनीति, खेल और समसामयिक मुद्दों पर लेखन मेरा पसंदीदा क्षेत्र है। मैं हमेशा तथ्यों पर आधारित और पाठकों के लिए उपयोगी सामग्री प्रस्तुत करने का प्रयास करता हूं। नए विषयों को सीखना और उन्हें रचनात्मक अंदाज में पेश करना मेरी कार्यशैली है। पत्रकारिता के माध्यम से समाज में सकारात्मक बदलाव लाने की कोशिश करता हूं।

Join WhatsApp

Join Now

और पढ़ें

रांची: चलती बस में लगी आग, 45 यात्रियों की बाल-बाल बची जान, बाइक सवार की सूझबूझ से टला बड़ा हादसा

साउथ एशियन सीनियर एथलेटिक्स चैंपियनशिप 2025: पहले दिन भारत का दबदबा, जीते 5 स्वर्ण समेत 14 पदक

स्पेशल कैंपेन 5.0: डीएवी स्कूल पिपरवार में चित्रकला प्रतियोगिता का आयोजन, सीसीएल ने डस्टबिन बांट कर छात्रों को स्वच्छता के प्रति किया जागरूक

रांची: सैफ सिनियर एथलेटिक्स चैंपियनशिप का भव्य आगाज, सीएम हेमंत सोरेन ने किया उद्घाटन

रांची: सीसीएल, बरका-सयाल क्षेत्र में पोस्टर मेकिंग प्रतियोगिता का आयोजन

रांची: अंतरराष्ट्रीय वुशू प्रतियोगिता में कांस्य पदक जीतकर लौटी पूर्णिमा लिंडा का हुआ जोरदार स्वागत