रांची: ओला उबर और रैपीडो के चालकों ने कंपनी पर कथित रूप से गलत नीति अपनाने का आरोप लगाते हुए कहा कि जिसके कारण वह कर्ज में डूबे हुए हैं।पहले जब केवल एक कंपनी थी, तब उनकी आमदनी स्थिर रहती थी, लेकिन कई कंपनियों के आने से बुकिंग कम हो गई और आपसी प्रतियोगिता बढ़ने से उनकी स्थिति खराब हो गई है.शहर के सभी ओला, ऊबर और रैपिडो कैब ड्राइवरों ने अनिश्चितकालीन हड़ताल की घोषणा कर दी है।
ड्राइवरों का आरोप है कि ये कंपनियां केवल ग्राहकों के हित में फैसले लेती हैं, जबकि उन्हीं ड्राइवरों की अनदेखी करती हैं जिनकी मेहनत से ये कंपनियां चल रही हैं. ड्राइवरों ने कहा कि कंपनियों की नीतियों के कारण वे कर्ज में डूब चुके हैं. पहले जब केवल एक कंपनी थी, तब उनकी आमदनी स्थिर रहती थी, लेकिन कई कंपनियों के आने से बुकिंग कम हो गई और आपसी प्रतियोगिता बढ़ने से उनकी स्थिति खराब हो गई है.











