पटना: एनडीए में भी सब कुछ आल इज वेल नहीं चल रहा है। एक ओर उपेंद्र कुशवाहा भी कम सीटें मिलने से नाराज है। उन्होंने कल प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा था कि एनडीए में जो आल इज नॉट वेल। जिन्हें केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने अपने आवास पर दिल्ली बुलाया है और वह नित्यानंद राय के साथ वहां पहुंच चुके हैं।
इधर खबर आ रही है कि जनता दल यूनाइटेड ने 57 प्रत्याशियों की पहली लिस्ट जारी कर दी है जिसमें चिराग पासवान के राजगीर एकमा गायघाट और सोनबरसा सीट पर अपने उम्मीदवार उतार दिए हैं।
प्राप्त जानकारी के अनुसार गायघाट से कमल सिंह सोनबरसा से रत्नेश सादा एकमा से धूमल सिंह राजगढ़ से कौशल किशोर को उतार दिया है।
देख जनता दल उम्मीदवारों की सूची










