Ghatshila By Election: झारखंड मुक्ति मोर्चा (झामुमो) ने घाटशिला विधानसभा उपचुनाव के लिए अपने प्रत्याशी का ऐलान कर दिया है। पार्टी ने पूर्व शिक्षा मंत्री स्वर्गीय रामदास सोरेन के पुत्र सोमेश सोरेन को उम्मीदवार बनाया है। रांची स्थित सोहराय भवन में बुधवार को आयोजित झामुमो की केंद्रीय समिति की विस्तारित बैठक के दौरान मुख्यमंत्री एवं पार्टी के केंद्रीय अध्यक्ष हेमंत सोरेन ने उनके नाम की औपचारिक घोषणा की।
बैठक में संगठन की मजबूती, सदस्यता अभियान की समीक्षा, बिहार विधानसभा चुनाव की तैयारी और घाटशिला उपचुनाव पर रणनीति को लेकर विस्तार से चर्चा हुई। पार्टी सूत्रों के अनुसार, सोमेश सोरेन 17 अक्टूबर को नामांकन दाखिल करेंगे।
गौरतलब है कि घाटशिला विधानसभा सीट पूर्व मंत्री रामदास सोरेन के निधन के बाद रिक्त हुई है। वर्ष 2024 के विधानसभा चुनाव में रामदास सोरेन ने यह सीट भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के उम्मीदवार बाबूलाल सोरेन को हराकर जीती थी। उस चुनाव में रामदास सोरेन को 98,356 वोट, जबकि बाबूलाल सोरेन को 75,910 वोट मिले थे।
इधर, भाजपा ने भी अपने पत्ते खोल दिए हैं। पार्टी ने इस बार भी पूर्व मुख्यमंत्री चंपई सोरेन के बेटे बाबूलाल सोरेन पर भरोसा जताया है। भाजपा की ओर से यह घोषणा राष्ट्रीय महासचिव अरुण सिंह के हस्ताक्षर से जारी पत्र में की गई।
राजनीतिक जानकारों का मानना है कि घाटशिला उपचुनाव एक बार फिर झामुमो और भाजपा के बीच सीधी टक्कर का गवाह बनेगा। दोनों ही दलों के उम्मीदवार सोरेन परिवार से हैं, जिससे मुकाबला और दिलचस्प हो गया है।
घाटशिला विधानसभा सीट पूर्वी सिंहभूम जिले में स्थित है और अनुसूचित जनजाति (एसटी) आरक्षित क्षेत्र है। निर्वाचन आयोग द्वारा जारी ताजा आंकड़ों के अनुसार, इस उपचुनाव में कुल 2,55,823 मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे। इनमें 1,24,899 पुरुष और 1,30,921 महिला मतदाता शामिल हैं। खास बात यह है कि इस क्षेत्र में महिला मतदाताओं की संख्या पुरुषों से अधिक है।
चुनाव आयोग ने बताया कि विधानसभा क्षेत्र में 218 लोकेशन पर कुल 300 मतदान केंद्र बनाए गए हैं। इनमें 12 नए केंद्र जोड़े गए हैं, जबकि तीन पुराने केंद्रों का विलय अन्य केंद्रों के साथ किया गया है।
उपचुनाव की अधिसूचना 13 अक्टूबर को जारी की जा चुकी है। उम्मीदवारों के नामांकन की अंतिम तिथि 21 अक्टूबर, नाम वापस लेने की आखिरी तिथि 24 अक्टूबर, मतदान की तारीख 11 नवंबर, और मतगणना 14 नवंबर को होगी।
मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी कार्यालय के अनुसार, घाटशिला उपचुनाव की पूरी प्रक्रिया को निष्पक्ष, पारदर्शी और शांतिपूर्ण बनाने के लिए सभी तैयारियां लगभग पूरी कर ली गई हैं।
Ghatshila By Election: घाटशिला उपचुनाव में सोमेश सोरेन होंगे झामुमो प्रत्याशी, केंद्रीय समिति की बैठक में लिया गया फैसला












