---Advertisement---

पटना एयरपोर्ट पर कांग्रेस कार्यकर्ताओं में जमकर मारपीट, टिकट बंटवारे को लेकर मचा बवाल

On: October 16, 2025 9:37 AM
---Advertisement---

पटना -बिहार में विधानसभा चुनाव नजदीक आते ही टिकट बंटवारे को लेकर कांग्रेस पार्टी में घमासान तेज हो गया है। इसी कड़ी में बुधवार, 15 अक्टूबर 2025 को पटना एयरपोर्ट पर कांग्रेस कार्यकर्ताओं के बीच जोरदार मारपीट हो गई। घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है, जिससे पार्टी की अंदरूनी कलह एक बार फिर खुलकर सामने आ गई है।
यह घटना तब हुई जब कांग्रेस के वरिष्ठ नेता कृष्णा अल्लावरु, राजेश राम और शकील अहमद खान दिल्ली में बैठक के बाद पटना पहुंचे थे। जैसे ही ये नेता एयरपोर्ट के बाहर निकले, टिकट के दावेदारों के समर्थकों ने जोरदार नारेबाजी शुरू कर दी। “कांग्रेस मुर्दाबाद”, “बिहार प्रभारी मुर्दाबाद”, और “कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष मुर्दाबाद” जैसे नारे लगाए गए।

नारेबाजी कर रहे कार्यकर्ताओं का आरोप था कि पार्टी में टिकट बंटवारे में गड़बड़ी हो रही है और कई नेताओं ने पैसे लेकर टिकट बेच दिए हैं। दूसरी ओर, कुछ कांग्रेस समर्थकों को यह व्यवहार नागवार गुजरा और उन्होंने विरोध करने वालों से भिड़ंत शुरू कर दी।

देखते ही देखते स्थिति इतनी बिगड़ गई कि हाथापाई और मारपीट शुरू हो गई। इस दौरान छात्र नेता मनीष कुमार की बुरी तरह पिटाई कर दी गई। हालात बेकाबू होते देख दिल्ली से आए कांग्रेस नेताओं को अपनी गाड़ियों में बैठकर मौके से भागना पड़ा।

कांग्रेस कार्यकर्ताओं की यह आपसी मारपीट पार्टी नेतृत्व के लिए बड़ी चिंता का विषय बन गई है। चुनाव से ठीक पहले हुई यह घटना न सिर्फ कांग्रेस की अंदरूनी टूट को उजागर करती है, बल्कि यह भी दिखाती है कि टिकट वितरण को लेकर पार्टी में असंतोष गहराता जा रहा है।

NitikaSingh

मेरा नाम नीतिका सिंह है। मैं झारखंड वार्ता में अभी इंटर्नशिप कर रही हूँ।

Join WhatsApp

Join Now