---Advertisement---

रांची में फर्जी नंबर प्लेट वालों पर शिकंजा, 18 वाहन जब्त

On: October 16, 2025 10:36 PM
---Advertisement---

रांची: राजधानी रांची में ट्रैफिक पुलिस को लगातार शिकायतें मिल रही थीं कि कुछ वाहन मालिक अपने वाहनों की रजिस्ट्रेशन नंबर प्लेट में छेड़छाड़ कर गलत नंबर प्लेट लगाकर सड़क पर वाहन चला रहे हैं। इसे गंभीर मामला मानते हुए ट्रैफिक एसपी राकेश सिंह ने सभी यातायात थानों में विशेष वाहन जांच अभियान चलाने का निर्देश दिया।

15 अक्टूबर को इस अभियान के तहत शहर भर के सभी यातायात थानों में वाहन जांच की गई। जांच के दौरान पुलिस ने पाया कि कुल 18 वाहन नियम का उल्लंघन करते हुए गलत नंबर प्लेट के साथ सड़क पर चल रहे थे। सभी 18 वाहनों के मालिकों के खिलाफ मोटरयान अधिनियम के तहत कानूनी कार्रवाई की गई।

पुलिस ने चेतावनी दी है कि भविष्य में जो कोई भी वाहन नंबर प्लेट में छेड़छाड़ करेगा या गलत नंबर प्लेट लगाएगा, उसके खिलाफ कठोर कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने आम नागरिकों से भी सहयोग की अपील की है ताकि सड़क सुरक्षा बनी रहे और नियमों का पालन सुनिश्चित हो।

Vishwajeet

मेरा नाम विश्वजीत कुमार है। मैं वर्तमान में झारखंड वार्ता (समाचार संस्था) में कंटेंट राइटर के पद पर कार्यरत हूं। समाचार लेखन, फीचर स्टोरी और डिजिटल कंटेंट तैयार करने में मेरी विशेष रुचि है। सटीक, सरल और प्रभावी भाषा में जानकारी प्रस्तुत करना मेरी ताकत है। समाज, राजनीति, खेल और समसामयिक मुद्दों पर लेखन मेरा पसंदीदा क्षेत्र है। मैं हमेशा तथ्यों पर आधारित और पाठकों के लिए उपयोगी सामग्री प्रस्तुत करने का प्रयास करता हूं। नए विषयों को सीखना और उन्हें रचनात्मक अंदाज में पेश करना मेरी कार्यशैली है। पत्रकारिता के माध्यम से समाज में सकारात्मक बदलाव लाने की कोशिश करता हूं।

Join WhatsApp

Join Now