रांची: सामाजिक संस्था विजन आरोग्यम द्वारा नेत्रहीन एवं दिव्यांग निराश्रित बच्चों के साथ हर्षोल्लासपूर्वक दीपोत्सव मनाया गया। इस अवसर पर 73 बच्चों को नए टी-शर्ट प्रदान किए गए तथा पौष्टिक नाश्ते की व्यवस्था की गई।
कार्यक्रम का आयोजन अमर ज्योति दिव्यांग विद्यालय, चान्हो में विजन आरोग्यम के निदेशक राजीव रंजन मिश्रा के निर्देशन में संपन्न हुआ।

दिल को छू लेने वाले इस आयोजन में सभी बच्चों के चेहरों पर मुस्कान देखने योग्य थी। इस अवसर पर श्री मिश्रा ने देशवासियों से आग्रह किया कि वे दीपावली, होली या अन्य त्योहारों पर कुछ पल जरूरतमंद लोगों के साथ बिताएं और उनके जीवन में खुशियां लाने का प्रयास करें।
कार्यक्रम में दिव्यांग बच्चों तुलसी उरांव, शिवम एवं दीपाली ने अपने मधुर गीतों से सभी अतिथियों का मन मोह लिया। कार्यक्रम के दौरान बच्चों एवं संस्था के सदस्यों ने दीप जलाकर और पटाखे फोड़कर दीपावली का भरपूर आनंद लिया।
छात्र क्लब ग्रुप की लीगल एडवाइजर एवं लोकप्रिय अधिवक्ता सोनाली भट्टाचार्य ने सभी बच्चों को टेलीफोन के माध्यम से दीपावली की शुभकामनाएं प्रेषित कीं।
कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि के रूप में समाजसेविका कैटरिना तिर्की, बैजयंती पैंकरा, सेलिना तिर्की एवं छात्र क्लब ग्रुप के राष्ट्रीय अध्यक्ष शिव किशोर शर्मा की विशेष उपस्थिति रही।
कार्यक्रम को सफल बनाने में विद्यालय की शिक्षिकाएं सिस्टर कारमेला, सुचिता, सिस्टर असुंता, तथा विजन आरोग्यम संस्था की बोर्ड सदस्य एवं झारखंड प्रभारी वीणा श्री सरकार, किरण कुजूर, सिस्टर सिम्फोरोसा कुल्लू, अजीत दुबे, मानस मिश्रा, श्रेया प्रियांशी, तलेश्वर तांबा, और रवि रोशन सोरेंग का सराहनीय योगदान रहा।













