---Advertisement---

रांची: कोयलांचल शांति सेना के 7 अपराधी गिरफ्तार, हथियार बरामद

On: October 18, 2025 8:18 AM
---Advertisement---

रांचीः राजधानी में सक्रिय कुख्यात अपराधी सुजीत सिन्हा द्वारा संचालित कोयलांचल शांति सेना (K.S.S) पर रांची पुलिस ने बड़ी कार्रवाई की है। पुलिस ने इस आपराधिक गिरोह से जुड़े 7 सक्रिय सदस्यों को गिरफ्तार किया है। इनके पास से दो पिस्टल, कई जिंदा कारतूस और कई वाहन बरामद किए गए हैं।

एसएसपी राकेश रंजन को मिली गुप्त सूचना के आधार पर गठित विशेष टीम ने यह कार्रवाई की। शुक्रवार को रांची सिटी एसपी पारस राणा ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर पूरी जानकारी साझा की।

गिरफ्तार अपराधियों में शामिल हैं —

1. जितेश कुमार उर्फ पीटर


2. अभिषेक कुमार


3. संतोष मिश्रा


4. मंयक कुमार उर्फ रिषु महतो


5. राजू महतो


6. प्रिन्स मिश्रा


7. सुमित वर्मा



सिटी एसपी पारस राणा ने बताया कि 4 अक्टूबर की आधी रात डोरंडा थाना क्षेत्र के सत्यभामा अपार्टमेंट के बाहर कुछ अज्ञात अपराधियों ने दहशत फैलाने की नीयत से हवाई फायरिंग की थी और उसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल किया गया था।

इसके बाद पुलिस को सूचना मिली कि वही संदिग्ध अपराधी किसी नई वारदात को अंजाम देने के लिए अनगड़ा की ओर से बीआईटी मेसरा ओपी के पास नेवरी गोलचक्कर की दिशा में जा रहे हैं।

सूचना मिलते ही वरीय अधिकारियों के निर्देश पर रिंग रोड स्थित स्वर्णरेखा नदी पुल के पास वाहन चेकिंग अभियान चलाया गया। इस दौरान पुलिस ने दो स्पोर्ट्स बाइक पर सवार चार युवकों को घेराबंदी कर पकड़ लिया। तलाशी में उनके पास से दो लोडेड पिस्टल और कारतूस बरामद हुए।

पूछताछ में चारों ने खुद को सुजीत सिन्हा गिरोह और कोयलांचल शांति सेना का सक्रिय सदस्य बताया। उन्होंने स्वीकार किया कि वे गिरोह के लिए शहर के कारोबारियों और व्यापारियों से रंगदारी वसूलने का काम करते थे। रंगदारी नहीं मिलने पर भय और दहशत पैदा करने के लिए गोलीबारी करते थे।

गिरफ्तार अपराधियों की निशानदेही पर पुलिस ने गिरोह के तीन अन्य सदस्यों को भी दबोचा, जिनके पास से 9 एमएम की छह जिंदा गोलियां बरामद हुईं।

पुलिस का कहना है कि इस कार्रवाई से रांची में सक्रिय अपराधी गिरोहों पर बड़ा असर पड़ेगा और रंगदारी के मामलों में कमी आने की संभावना है।

Vishwajeet

मेरा नाम विश्वजीत कुमार है। मैं वर्तमान में झारखंड वार्ता (समाचार संस्था) में कंटेंट राइटर के पद पर कार्यरत हूं। समाचार लेखन, फीचर स्टोरी और डिजिटल कंटेंट तैयार करने में मेरी विशेष रुचि है। सटीक, सरल और प्रभावी भाषा में जानकारी प्रस्तुत करना मेरी ताकत है। समाज, राजनीति, खेल और समसामयिक मुद्दों पर लेखन मेरा पसंदीदा क्षेत्र है। मैं हमेशा तथ्यों पर आधारित और पाठकों के लिए उपयोगी सामग्री प्रस्तुत करने का प्रयास करता हूं। नए विषयों को सीखना और उन्हें रचनात्मक अंदाज में पेश करना मेरी कार्यशैली है। पत्रकारिता के माध्यम से समाज में सकारात्मक बदलाव लाने की कोशिश करता हूं।

Join WhatsApp

Join Now

और पढ़ें

रांची: चलती बस में लगी आग, 45 यात्रियों की बाल-बाल बची जान, बाइक सवार की सूझबूझ से टला बड़ा हादसा

साउथ एशियन सीनियर एथलेटिक्स चैंपियनशिप 2025: पहले दिन भारत का दबदबा, जीते 5 स्वर्ण समेत 14 पदक

स्पेशल कैंपेन 5.0: डीएवी स्कूल पिपरवार में चित्रकला प्रतियोगिता का आयोजन, सीसीएल ने डस्टबिन बांट कर छात्रों को स्वच्छता के प्रति किया जागरूक

रांची: सैफ सिनियर एथलेटिक्स चैंपियनशिप का भव्य आगाज, सीएम हेमंत सोरेन ने किया उद्घाटन

रांची: सीसीएल, बरका-सयाल क्षेत्र में पोस्टर मेकिंग प्रतियोगिता का आयोजन

रांची: अंतरराष्ट्रीय वुशू प्रतियोगिता में कांस्य पदक जीतकर लौटी पूर्णिमा लिंडा का हुआ जोरदार स्वागत