शामली: शनिवार तड़के उत्तर प्रदेश के शामली जिले में पुलिस और कुख्यात बदमाश के बीच हुई मुठभेड़ में एक लाख रुपये का इनामी अपराधी नफीस उर्फ मुदा मारा गया। यह एनकाउंटर थाना कांधला क्षेत्र के भभीसा चौकी के पास जंगलों में हुआ, जब पुलिस टीम ने संदिग्ध गतिविधियों के चलते इलाके में चेकिंग अभियान चलाया।
पुलिस के मुताबिक, नफीस अपने साथी के साथ बाइक पर था और किसी बड़ी वारदात की योजना बनाने की फिराक में था। पुलिस को उसकी मौजूदगी की सूचना पहले ही मिल चुकी थी, जिसके बाद इलाके में घेराबंदी की गई। खुद को घिरता देख नफीस ने पुलिस पर फायरिंग शुरू कर दी। जवाबी कार्रवाई में पुलिस ने भी गोलियां चलाईं, जिसमें नफीस को गोली लग गई।
घायल अवस्था में उसे तत्काल अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। मुठभेड़ के दौरान कांधला थानाध्यक्ष सतीश कुमार की बुलेटप्रूफ जैकेट पर भी गोली लगी, लेकिन वे बाल-बाल बच गए और पूरी तरह सुरक्षित हैं।
मौके से पुलिस को एक पिस्तौल, एक तमंचा और कई जिंदा कारतूस बरामद हुए हैं। वहीं, नफीस का एक साथी मौके से बाइक छोड़कर फरार हो गया, जिसकी तलाश में पुलिस की टीमें कॉम्बिंग अभियान चला रही हैं।
पुलिस रिकॉर्ड के अनुसार, नफीस उर्फ मुदा कांधला कस्बे के मोहल्ला खेल का रहने वाला था और उस पर 34 से अधिक आपराधिक मुकदमे दर्ज थे। इनमें हत्या, लूट, डकैती, रंगदारी व नकली करेंसी जैसे गंभीर अपराध शामिल थे। वह उत्तर प्रदेश, हरियाणा समेत कई राज्यों में वांछित था। उसकी गिरफ्तारी पर एक लाख रुपये का इनाम घोषित था।
पुलिस अधिकारियों का कहना है कि नफीस और उसका गिरोह क्षेत्र में किसी बड़ी वारदात को अंजाम देने की योजना बना रहे थे, लेकिन समय रहते पुलिस ने उनकी साजिश नाकाम कर दी। वरिष्ठ पुलिस अधिकारी मौके पर पहुंचे और पूरे घटनाक्रम की जांच की।
शामली में मुठभेड़… एक लाख का इनामी बदमाश नफीस ढेर; 34 से अधिक मामलों में था वांछित













