ढाका: बांग्लादेश की राजधानी ढाका स्थित हजरत शाहजलाल अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे के कार्गो क्षेत्र में शनिवार दोपहर अचानक लगी भीषण आग ने हवाई अड्डे की गतिविधियों को पूरी तरह अस्त-व्यस्त कर दिया। आग लगने की सूचना मिलते ही अग्निशमन सेवा की 36 यूनिटें मौके पर पहुंचीं और आग बुझाने का अभियान शुरू किया गया।

अधिकारियों के अनुसार, आग हवाई अड्डे के गेट नंबर 8 के पास स्थित कार्गो विलेज में दोपहर करीब 2:30 बजे लगी। प्रारंभिक जांच में आग लगने के कारणों का पता नहीं चल सका है। घटना के तुरंत बाद हवाई अड्डे के अग्निशमन विभाग के साथ-साथ बांग्लादेश वायु सेना की अग्निशमन इकाई और अन्य संबंधित एजेंसियां भी मौके पर पहुंचीं और संयुक्त रूप से राहत और नियंत्रण कार्य शुरू किया।
इस हादसे के चलते घरेलू और अंतरराष्ट्रीय उड़ानों का संचालन अस्थायी रूप से रोक दिया गया, जिससे कई उड़ानें प्रभावित हुईं। ढाका से कुआलालंपुर जाने वाली बाटिक एयर की उड़ान OD-163 और ढाका से मुंबई के लिए रवाना होने वाली इंडिगो की उड़ान 6E-1116 टैक्सीवे पर ही रोक दी गईं। वहीं, बैंकॉक से ढाका आ रही यूएस-बांग्ला एयरलाइंस की उड़ान को चटगांव की ओर मोड़ दिया गया।
इसी तरह, दिल्ली से ढाका आने वाली इंडिगो की उड़ान को कोलकाता में उतरना पड़ा, जबकि शारजाह से ढाका आने वाली एयर अरेबिया की उड़ान को भी चटगांव डायवर्ट किया गया। हांगकांग से ढाका आने वाली कैथे पैसिफिक एयरलाइंस की फ्लाइट को लैंडिंग में दिक्कत आने के कारण आसमान में चक्कर काटने के लिए मजबूर होना पड़ा।
इसके अलावा, सैदपुर से ढाका आ रही विमान बांग्लादेश एयरलाइंस की उड़ान को भी चटगांव मोड़ा गया, जबकि चटगांव से ढाका रवाना हुई यूएस-बांग्ला की एक उड़ान टेकऑफ़ के तुरंत बाद वापस चटगांव लौट आई।
इंटर-सर्विसेज पब्लिक रिलेशंस (ISPR) की ओर से जारी बयान में कहा गया है कि बांग्लादेश नागरिक उड्डयन प्राधिकरण, अग्निशमन सेवा और वायु सेना की दो विशेष इकाइयां मिलकर आग पर काबू पाने के प्रयास में जुटी हैं। अभी तक किसी के हताहत होने की खबर नहीं है, लेकिन आग से हवाई अड्डे के संचालन पर गंभीर असर पड़ा है।
अधिकारियों ने बताया कि स्थिति पर लगातार नजर रखी जा रही है और आग पर काबू पाने के बाद ही उड़ान संचालन को बहाल किया जाएगा।














