---Advertisement---

मेराल: एसजीएन मॉडर्न किंडरगार्टन स्कूल में रंगोली प्रतियोगिता, बच्चों ने बनाई आकर्षक रंगोलियां

On: October 18, 2025 7:38 PM
---Advertisement---

मेराल (गढ़वा): दीपावली के शुभ अवसर पर एस. जी. एन. मॉडर्न किंडरगार्टन, मेराल में रंगोली प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। इस अवसर पर बच्चों ने अनेक आकर्षक रंगोलियां बनाकर प्रतियोगिता को रोमांचक बना दिया।

विद्यालय के निदेशक धर्मेंद्र देव ने बच्चों को संबोधित करते हुए कहा कि रंगोली बच्चों के सर्वांगीण विकास के लिए प्रेरणादायक है। इसका धार्मिक, सांस्कृतिक एवं सामाजिक महत्व है। रंगोली समृद्धि, सौभाग्य और स्वागत का प्रतीक होती है। इसे देवी-देवताओं को प्रसन्न करने, नकारात्मक ऊर्जा को दूर भगाने और सकारात्मकता लाने के लिए बनाया जाता है।


उन्होंने कहा कि दीपावली पर रंगोली बनाना न केवल पारंपरिक कला का प्रदर्शन है, बल्कि यह बच्चों के रचनात्मक कौशल और कल्पनाशक्ति को प्रोत्साहित करने का एक सुंदर अवसर भी है।


इस अवसर पर विद्यालय के सभी शिक्षक करण कुमार, रामाशीष राम, राहुल कुमार, संजय कुमार ठाकुर, पूजा कुमारी, सिमरन कुमारी, संजय कुमार गुप्ता, पंकज चौधरी और दुर्गेश राम सहित सभी प्रतियोगी छात्र-छात्राएं उपस्थित थे।

Vishwajeet

मेरा नाम विश्वजीत कुमार है। मैं वर्तमान में झारखंड वार्ता (समाचार संस्था) में कंटेंट राइटर के पद पर कार्यरत हूं। समाचार लेखन, फीचर स्टोरी और डिजिटल कंटेंट तैयार करने में मेरी विशेष रुचि है। सटीक, सरल और प्रभावी भाषा में जानकारी प्रस्तुत करना मेरी ताकत है। समाज, राजनीति, खेल और समसामयिक मुद्दों पर लेखन मेरा पसंदीदा क्षेत्र है। मैं हमेशा तथ्यों पर आधारित और पाठकों के लिए उपयोगी सामग्री प्रस्तुत करने का प्रयास करता हूं। नए विषयों को सीखना और उन्हें रचनात्मक अंदाज में पेश करना मेरी कार्यशैली है। पत्रकारिता के माध्यम से समाज में सकारात्मक बदलाव लाने की कोशिश करता हूं।

Join WhatsApp

Join Now