---Advertisement---

JPSC ने जारी किया आगामी परीक्षाओं का संशोधित कैलेंडर, नवंबर 2025 से मार्च 2026 तक होंगी कई प्रमुख परीक्षाएं

On: October 18, 2025 9:35 PM
---Advertisement---

रांची: झारखंड लोक सेवा आयोग (JPSC) ने आगामी महीनों के लिए संशोधित परीक्षा कैलेंडर जारी किया है। आयोग ने नवंबर 2025 से मार्च 2026 के बीच आयोजित होने वाली विभिन्न परीक्षाओं की संभावित तिथियों की घोषणा की है। साथ ही, JPSC ने यह भी स्पष्ट किया है कि ये तिथियां अस्थायी हैं और परिस्थितियों के अनुसार इनमें परिवर्तन संभव है।

नए कैलेंडर के अनुसार, आयोग द्वारा प्रारंभिक, मुख्य परीक्षा, साक्षात्कार (इंटरव्यू) और दस्तावेज सत्यापन की तिथियां तय की गई हैं।


परीक्षा शेड्यूल (संशोधित तिथियां)

उप निदेशक, अभियोजन

दस्तावेज सत्यापन : 27 नवंबर 2025

साक्षात्कार : 28 नवंबर 2025


निदेशक, दुग्ध विकास

दस्तावेज सत्यापन : 04 दिसंबर 2025

साक्षात्कार : 05 दिसंबर 2025


सहायक लोक अभियोजक (बैकलॉग)

प्रारंभिक परीक्षा (पेपर I एवं II) : 13 दिसंबर 2025


सहायक लोक अभियोजक (नियमित)

प्रारंभिक परीक्षा (पेपर I एवं II) : 20 दिसंबर 2025


6वीं लिमिटेड डिप्टी कलेक्टर परीक्षा

लिखित परीक्षा : 10 एवं 11 जनवरी 2026


फॉरेस्ट रेंज ऑफिसर

मुख्य परीक्षा : 22, 23 एवं 24 जनवरी 2026


सहायक वन संरक्षक

मुख्य परीक्षा : 06 से 09 फरवरी 2026 तक


प्रोजेक्ट मैनेजर एवं समकक्ष पद

लिखित परीक्षा : 21 एवं 22 फरवरी 2026


होम्योपैथिक डॉक्टर

लिखित परीक्षा : 05, 06 एवं 07 मार्च 2026


JPSC ने सभी अभ्यर्थियों से अपील की है कि वे आयोग की आधिकारिक वेबसाइट www.jpsc.gov.in पर नियमित रूप से विजिट करते रहें, ताकि किसी भी बदलाव या नई अधिसूचना की जानकारी समय पर प्राप्त हो सके।

Vishwajeet

मेरा नाम विश्वजीत कुमार है। मैं वर्तमान में झारखंड वार्ता (समाचार संस्था) में कंटेंट राइटर के पद पर कार्यरत हूं। समाचार लेखन, फीचर स्टोरी और डिजिटल कंटेंट तैयार करने में मेरी विशेष रुचि है। सटीक, सरल और प्रभावी भाषा में जानकारी प्रस्तुत करना मेरी ताकत है। समाज, राजनीति, खेल और समसामयिक मुद्दों पर लेखन मेरा पसंदीदा क्षेत्र है। मैं हमेशा तथ्यों पर आधारित और पाठकों के लिए उपयोगी सामग्री प्रस्तुत करने का प्रयास करता हूं। नए विषयों को सीखना और उन्हें रचनात्मक अंदाज में पेश करना मेरी कार्यशैली है। पत्रकारिता के माध्यम से समाज में सकारात्मक बदलाव लाने की कोशिश करता हूं।

Join WhatsApp

Join Now