---Advertisement---

धनतेरस पर झारखंड में रिकाॅर्डतोड़ धनवर्षा, 2 हजार करोड़ का हुआ कारोबार

On: October 19, 2025 8:08 AM
---Advertisement---

रांची: धनतेरस के अवसर पर शनिवार को झारखंड के बाजारों में जमकर धनवर्षा हुई। इस बार राज्यभर में लगभग दो हजार करोड़ रुपये का कारोबार हुआ, जो पिछले साल के 1712 करोड़ रुपये के मुकाबले करीब 17 प्रतिशत अधिक है। अकेले रांची और जमशेदपुर में ही करीब 700-700 करोड़ रुपये का व्यापार हुआ।

धनतेरस पर इस बार जीएसटी स्लैब में हुए बदलाव का असर साफ तौर पर बाजारों में देखा गया। सर्राफा, ऑटोमोबाइल, इलेक्ट्रॉनिक्स, बर्तन, फर्नीचर और प्रॉपर्टी सेक्टर में ग्राहकों की भारी भीड़ उमड़ी। सुबह से ही बाजारों में रौनक दिखाई देने लगी और देर रात तक भी खरीदारी जारी रही।

सोना-चांदी बाजार में सबसे ज्यादा चमक

हर साल की तरह इस बार भी सबसे अधिक कारोबार सोना-चांदी बाजार में हुआ। अकेले सर्राफा कारोबार 710 करोड़ रुपये के पार पहुंच गया। रांची, धनबाद, हजारीबाग, जमशेदपुर और बोकारो के प्रमुख सर्राफा बाजारों में दिनभर ग्राहकों की भीड़ लगी रही। कई दुकानों में चांदी के सिक्के आउट ऑफ स्टॉक हो गए।

लोगों ने पहले से बुक गहनों की डिलीवरी ली और नई खरीदारी भी देर रात तक जारी रही। इस दौरान लाइटवेट गहनों, अंगूठी, ईयररिंग्स और नोज पिन की विशेष मांग रही।

पिछले साल की तुलना में सोने की कीमत में करीब ₹45,000 प्रति 10 ग्राम की बढ़ोतरी दर्ज की गई। वर्ष 2024 में सोना ₹74,400 प्रति 10 ग्राम था, जो इस बार बढ़कर ₹1,19,000 प्रति 10 ग्राम तक पहुंच गया।

ऑटोमोबाइल सेक्टर में नई गाड़ियां छाईं

धनतेरस पर झारखंड की सड़कों पर 25,000 नए दोपहिया और 4,000 से अधिक चारपहिया वाहन उतर गए। कारोबार के लिहाज से ऑटोमोबाइल सेक्टर 680 करोड़ रुपये के साथ दूसरे स्थान पर रहा। जीएसटी स्लैब में बदलाव के कारण इस बार सर्राफा और ऑटोमोबाइल कारोबार के बीच का अंतर कम देखा गया।

अन्य सेक्टरों में भी खूब बिकी हुई वस्तुएं

प्रॉपर्टी सेक्टर: ₹210 करोड़

होम अप्लायंसेस: ₹150 करोड़

बर्तन बाजार: ₹110 करोड़

गैजेट्स: ₹60 करोड़

मोबाइल्स: ₹40 करोड़

फर्नीचर सेक्टर: ₹30 करोड़

अन्य वस्तुएं: ₹10 करोड़


संताल-कोयलांचल के नौ जिलों में कुल मिलाकर लगभग ₹1342 करोड़ के कारोबार का अनुमान लगाया गया है।


चैंबर ऑफ कॉमर्स ने बताया रिकॉर्ड कारोबार

झारखंड चैंबर ऑफ कॉमर्स के अध्यक्ष आदित्य मल्होत्रा ने बताया कि इस वर्ष धनतेरस पर बाजार में अप्रत्याशित रौनक रही। उन्होंने कहा, “जीएसटी स्लैब में हालिया बदलाव और ग्राहकों की बढ़ती खरीदारी प्रवृत्ति ने इस बार कारोबार को नई ऊँचाई दी है। राज्यभर में लगभग दो हजार करोड़ रुपये का लेन-देन हुआ है।”

Vishwajeet

मेरा नाम विश्वजीत कुमार है। मैं वर्तमान में झारखंड वार्ता (समाचार संस्था) में कंटेंट राइटर के पद पर कार्यरत हूं। समाचार लेखन, फीचर स्टोरी और डिजिटल कंटेंट तैयार करने में मेरी विशेष रुचि है। सटीक, सरल और प्रभावी भाषा में जानकारी प्रस्तुत करना मेरी ताकत है। समाज, राजनीति, खेल और समसामयिक मुद्दों पर लेखन मेरा पसंदीदा क्षेत्र है। मैं हमेशा तथ्यों पर आधारित और पाठकों के लिए उपयोगी सामग्री प्रस्तुत करने का प्रयास करता हूं। नए विषयों को सीखना और उन्हें रचनात्मक अंदाज में पेश करना मेरी कार्यशैली है। पत्रकारिता के माध्यम से समाज में सकारात्मक बदलाव लाने की कोशिश करता हूं।

Join WhatsApp

Join Now