Diwali Safety Tips: दिवाली खुशियों और रोशनी का त्योहार है, लेकिन इस मौके पर जरा सी लापरवाही बड़ी दुर्घटना का कारण बन सकती है। हर साल दिवाली के दौरान पटाखों से जलने, आंखों में चोट लगने और आग लगने की घटनाएं सामने आती हैं। ऐसे में त्योहार की खुशी बरकरार रखने के लिए कुछ जरूरी बातों का ध्यान रखना बेहद जरूरी है।
आंखों की सुरक्षा पर दें ध्यान
• पटाखों से निकलने वाला धुआं और केमिकल आंखों के लिए बेहद हानिकारक होता है। अगर गलती से आंखों में धुआं चला जाए या पटाखे का कोई कण गिर जाए तो सबसे पहले आंखों को साफ पानी से धोएं।
• आंख न मलें, क्योंकि इससे कॉर्निया को नुकसान हो सकता है।
• अगर लेंस पहने हुए हैं, तो तुरंत निकाल दें, क्योंकि वे केमिकल को सोख लेते हैं।
• डॉक्टर की सलाह के बिना किसी भी प्रकार का आई ड्रॉप न डालें।
• बच्चों को धुएं वाले इलाके से दूर रखें और पटाखे जलाते समय सेफ डिस्टेंस बनाए रखें।
स्किन जलने पर क्या करें और क्या न करें
• अगर पटाखा जलाते वक्त त्वचा जल जाती है तो घबराएं नहीं, सबसे पहले जले हुए हिस्से पर ठंडा पानी डालें।
• टूथपेस्ट, हल्दी या कॉफी पाउडर जैसी चीजें लगाने की गलती न करें, इससे इंफेक्शन का खतरा बढ़ता है।
• अगर जलने से छाले पड़ जाएं तो उन्हें न फोड़ें, क्योंकि इससे त्वचा की सुरक्षा परत हट जाती है और संक्रमण फैल सकता है।
• ज्यादा जलन या दर्द हो तो तुरंत डॉक्टर के पास जाएं, घरेलू नुस्खों पर भरोसा न करें।
बच्चों की सुरक्षा पर खास ध्यान
• दिवाली पर सबसे ज्यादा एक्साइटेड बच्चे होते हैं, लेकिन पटाखे जलाते वक्त वही सबसे ज्यादा खतरे में रहते हैं।
• माता-पिता बच्चों पर निगरानी रखें और उन्हें अकेले पटाखे न जलाने दें।
• आस-पास पानी की बाल्टी, रेत और फर्स्ट एड बॉक्स जरूर रखें।
• बच्चों को बताएं कि पटाखे जलाने के बाद तुरंत वहां से दूर हट जाना चाहिए।
सेफ दिवाली के लिए कुछ जरूरी टिप्स
• खुले और हवादार जगह पर ही पटाखे जलाएं।
• सिंथेटिक कपड़े न पहनें, कॉटन के कपड़े ज्यादा सुरक्षित रहते हैं।
• दमकल या एम्बुलेंस के इमरजेंसी नंबर लिखकर रखें।
• पटाखे जलाने के बाद कचरा तुरंत साफ करें ताकि आग लगने का खतरा न रहे।
दिवाली का असली मजा तब है जब सभी सुरक्षित रहें और खुशी के इस पर्व पर कोई हादसा न हो। इसलिए इस बार दिवाली पर सेफ्टी फर्स्ट का मंत्र अपनाएं और अपने परिवार व समाज के साथ सुरक्षित और खुशहाल दिवाली मनाएं।
Diwali Safety Tips: दिवाली पर पटाखे जलाते समय बरतें ये सावधानियां, एक छोटी सी गलती पड़ सकती है भारी











