---Advertisement---

नशे में धुत 5 लोगों ने घर में घुसकर महिला से किया गैंगरेप, नकदी और मोबाइल भी लूटे

On: October 23, 2025 7:38 AM
---Advertisement---

बेंगलुरु: कर्नाटक की राजधानी बेंगलुरु में एक दिल दहला देने वाली वारदात सामने आई है। पश्चिम बंगाल की 27 वर्षीय महिला के साथ उसके ही घर में कथित तौर पर सामूहिक दुष्कर्म किया गया और लूटपाट की गई। पुलिस ने इस मामले में अब तक तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है, जबकि दो की तलाश जारी है।

यह घटना मंगलवार देर रात मदनायकनहल्ली थाना क्षेत्र के अंतर्गत गंगोंडनहल्ली इलाके में रात करीब नौ बजे के बाद घटी। पुलिस के अनुसार, आरोपी जबरन घर में घुसे, महिला को धमकाया और बारी-बारी से उसके साथ दुष्कर्म किया। वारदात के बाद आरोपी घर से ₹25,000 नकद और दो मोबाइल फोन लेकर फरार हो गए।

सूचना मिलते ही वरिष्ठ पुलिस अधिकारी मौके पर पहुंचे और जांच शुरू की। बेंगलुरु ग्रामीण के पुलिस अधीक्षक सी. के. बाबा ने बताया कि मामले की गंभीरता को देखते हुए जांच की जिम्मेदारी पुलिस उपाधीक्षक (डीएसपी) स्तर के अधिकारी को सौंपी गई है।

उन्होंने कहा, “महिला और घर के अन्य लोगों से पूछताछ में यह स्पष्ट हुआ है कि कुल पाँच लोग घर में घुसे थे। इनमें से तीन को गिरफ्तार कर लिया गया है, जबकि दो की गिरफ्तारी के लिए विशेष टीमें गठित की गई हैं।”

पुलिस ने नेलमंगला उपमंडल के अंतर्गत सभी थानों के निरीक्षकों की अगुवाई में तीन विशेष टीमें बनाकर फरार आरोपियों की तलाश तेज कर दी है।

सी.के. बाबा ने कहा कि आरोपियों को जल्द ही गिरफ्तार कर न्यायालय के समक्ष पेश किया जाएगा। पुलिस मामले की हर पहलू से जांच कर रही है और पीड़िता को चिकित्सकीय सहायता के साथ-साथ आवश्यक सुरक्षा भी उपलब्ध कराई गई है।

Vishwajeet

मेरा नाम विश्वजीत कुमार है। मैं वर्तमान में झारखंड वार्ता (समाचार संस्था) में कंटेंट राइटर के पद पर कार्यरत हूं। समाचार लेखन, फीचर स्टोरी और डिजिटल कंटेंट तैयार करने में मेरी विशेष रुचि है। सटीक, सरल और प्रभावी भाषा में जानकारी प्रस्तुत करना मेरी ताकत है। समाज, राजनीति, खेल और समसामयिक मुद्दों पर लेखन मेरा पसंदीदा क्षेत्र है। मैं हमेशा तथ्यों पर आधारित और पाठकों के लिए उपयोगी सामग्री प्रस्तुत करने का प्रयास करता हूं। नए विषयों को सीखना और उन्हें रचनात्मक अंदाज में पेश करना मेरी कार्यशैली है। पत्रकारिता के माध्यम से समाज में सकारात्मक बदलाव लाने की कोशिश करता हूं।

Join WhatsApp

Join Now