ढेंकानाल (ओडिशा): ओडिशा के ढेंकानाल जिले से एक रोंगटे खड़े कर देने वाली घटना सामने आई है। यहां एक पिता ने अपनी 10 वर्षीय बेटी के साथ कथित छेड़छाड़ या आपत्तिजनक स्थिति में देखने पर एक युवक की पीट-पीटकर हत्या कर दी। यह सनसनीखेज मामला ददराघाटी पुलिस चौकी क्षेत्र के अखुआपाड़ा पंचायत के मोहानपाशी गांव का है। हत्या के बाद आरोपी पिता ने खुद पुलिस के सामने आत्मसमर्पण कर दिया।
क्या है पूरा मामला
घटना शनिवार देर रात की बताई जा रही है। आरोपी व्यक्ति की पहचान रूपा पिंगुआ के रूप में हुई है, जबकि मृतक युवक करुणाकर बेहेरा था, जो अखुआपाड़ा पंचायत की नं-1 कॉलोनी का निवासी था और मोहानपाशी गांव में एक जेसीबी मशीन के हेल्पर के रूप में काम करता था।
पुलिस के अनुसार, घटना के समय रूपा पिंगुआ अपनी बेटी के साथ नहर पर नहाने गया था। नहाने के बाद लड़की शौच के लिए थोड़ी दूर चली गई। तभी करुणाकर वहां पहुंचा और कथित तौर पर लड़की पर हमला कर दिया। बेटी की चीख सुनकर पिता दौड़ा और गुस्से में पास पड़े पत्थर या धारदार हथियार से युवक पर ताबड़तोड़ वार कर दिया, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। इसके बाद पिता ने शव को नहर किनारे फेंक दिया।
प्रेम संबंध की भी चर्चा
स्थानीय सूत्रों के अनुसार, मृतक करुणाकर और आरोपी की बेटी के बीच प्रेम संबंध होने की भी बात सामने आई है। दोनों एक-दूसरे को पसंद करते थे, लेकिन पिता इस रिश्ते से नाखुश था। बताया जा रहा है कि जब पिता ने दोनों को आपत्तिजनक स्थिति में देखा, तो वह आपा खो बैठा और आवेश में आकर करुणाकर की हत्या कर दी।
पुलिस की कार्रवाई
घटना के बाद आरोपी रूपा पिंगुआ सीधे ददराघाटी पुलिस चौकी पहुंचा और आत्मसमर्पण कर दिया। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची, शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा, और आरोपी को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू कर दी।
पुलिस का कहना है कि मामले की हर एंगल से जांच की जा रही है, क्या यह वाकई छेड़छाड़ की कोशिश थी या फिर प्रेम संबंधों को लेकर गलतफहमी में हत्या हुई।
परिजनों ने की सख्त कार्रवाई की मांग
मृतक करुणाकर के पिता काशीनाथ बेहेरा और अन्य परिजनों ने गांव पहुंचकर आरोपी रूपा पिंगुआ के खिलाफ सख्त कानूनी कार्रवाई की मांग की है। फिलहाल पुलिस ने हत्या का मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
ओडिशा में दिल दहला देने वाली वारदात: बेटी से छेड़छाड़ के शक में पिता ने युवक को पीट-पीटकर मार डाला, हत्या के बाद नहर किनारे फेंका शव












