---Advertisement---

जमशेदपुर: प्रेम जाल में फंसाकर लीं अश्लील तस्वीरें, फिर कर रहा था ब्लैकमेल; गिरफ्तार

On: October 24, 2025 5:43 PM
---Advertisement---

जमशेदपुर: जमशेदपुर के एमजीएम थाना क्षेत्र से एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है, जहां एक युवक ने प्रेम का नाटक रचकर युवती को अपने जाल में फंसा लिया। भरोसे में लेकर उसने युवती की अश्लील तस्वीरें ले लीं और बाद में उन्हीं तस्वीरों के नाम पर ब्लैकमेल करना शुरू कर दिया।

सूत्रों के अनुसार, आरोपी युवती से मोटी रकम की मांग कर रहा था और पैसे नहीं मिलने पर 18 अक्टूबर को उसने युवती की फोटो सोशल मीडिया पर वायरल कर दी।

पुलिस ने बताया कि आरोपी की पहचान दानिस अंसारी मानगो थाना क्षेत्र के ओल्ड पुरूलिया रोड निवासी के रूप में हुई है। दानिस अंसारी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है, जबकि दूसरे आरोपी की तलाश जारी है।

युवती द्वारा थाने में शिकायत दर्ज कराए जाने के बाद एमजीएम पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए दानिस को दबोच लिया। प्रारंभिक पूछताछ में उसने अपराध स्वीकार कर लिया है। पुलिस अब उसके मोबाइल और सोशल मीडिया अकाउंट की जांच में जुटी है, ताकि पता लगाया जा सके कि फोटो और किस-किस प्लेटफॉर्म पर साझा की गई है।

एमजीएम थाना प्रभारी ने बताया कि यह मामला साइबर अपराध और ब्लैकमेलिंग से जुड़ा है। आरोपी के खिलाफ आईटी एक्ट और महिला की गरिमा भंग करने के आरोप में मामला दर्ज कर आगे की कार्रवाई की जा रही है।

Vishwajeet

मेरा नाम विश्वजीत कुमार है। मैं वर्तमान में झारखंड वार्ता (समाचार संस्था) में कंटेंट राइटर के पद पर कार्यरत हूं। समाचार लेखन, फीचर स्टोरी और डिजिटल कंटेंट तैयार करने में मेरी विशेष रुचि है। सटीक, सरल और प्रभावी भाषा में जानकारी प्रस्तुत करना मेरी ताकत है। समाज, राजनीति, खेल और समसामयिक मुद्दों पर लेखन मेरा पसंदीदा क्षेत्र है। मैं हमेशा तथ्यों पर आधारित और पाठकों के लिए उपयोगी सामग्री प्रस्तुत करने का प्रयास करता हूं। नए विषयों को सीखना और उन्हें रचनात्मक अंदाज में पेश करना मेरी कार्यशैली है। पत्रकारिता के माध्यम से समाज में सकारात्मक बदलाव लाने की कोशिश करता हूं।

Join WhatsApp

Join Now