---Advertisement---

रांची: सीसीएल, बरका-सयाल क्षेत्र में पोस्टर मेकिंग प्रतियोगिता का आयोजन

On: October 24, 2025 7:38 PM
---Advertisement---

रांची: सेंट्रल कोलफील्डस लिमिटेड के बरका-सयाल क्षेत्र में “स्पेशल कैंपेन 5.0” के अंतर्गत पोस्टर मेकिंग प्रतियोगिता का सफल आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम का उद्देश्य कर्मचारियों में स्वच्छता, ई-कचरा प्रबंधन, पर्यावरण संरक्षण और डिजिटलीकरण के महत्व के प्रति जागरूकता बढ़ाना था।

प्रतियोगिता में विभिन्न विभागों के कर्मचारियों ने सक्रियता और उत्साह के साथ भाग लिया। प्रतिभागियों ने अपनी कलात्मकता और रचनात्मक सोच के माध्यम से स्वच्छता के सामाजिक, पर्यावरणीय और प्रशासनिक पहलुओं को सुंदर ढंग से प्रस्तुत किया।

पोस्टरों में “स्वच्छ परिसर, स्वस्थ जीवन”, “ई-वेस्ट से ई-प्रगति” और “डिजिटल भारत-स्वच्छ भारत” जैसे प्रेरणादायक संदेशों को बड़े प्रभावशाली तरीके से दर्शाया गया।

इस आयोजन के माध्यम से कर्मचारियों ने न केवल अपनी प्रतिभा का परिचय दिया, बल्कि यह भी प्रदर्शित किया कि स्वच्छता और जिम्मेदार व्यवहार संगठन की संस्कृति का अभिन्न हिस्सा हैं।

कार्यक्रम के दौरान अधिकारियों ने प्रतिभागियों को प्रोत्साहित किया और कहा कि इस प्रकार की प्रतियोगिताएं सामूहिक जागरूकता और सहभागिता को बढ़ावा देती हैं तथा “स्वच्छता ही सेवा” के संकल्प को सशक्त बनाती हैं।

सीसीएल प्रबंधन द्वारा आयोजित यह पहल स्पेशल कैंपेन 5.0 के तहत स्वच्छता, पर्यावरण संरक्षण और डिजिटलीकरण को जन-आंदोलन के रूप में आगे बढ़ाने की दिशा में एक प्रेरक कदम है। इस अवसर पर सभी प्रतिभागियों के प्रयासों की सराहना की गई।

सीसीएल, बरका-सयाल क्षेत्र द्वारा आयोजित यह कार्यक्रम संगठन के उस सतत प्रयास का प्रतीक है, जिसके माध्यम से वह समाज और कार्यस्थल, दोनों में स्वच्छता और जिम्मेदार नागरिकता के मूल्यों को सशक्त बनाने के लिए निरंतर कार्यरत है।

Vishwajeet

मेरा नाम विश्वजीत कुमार है। मैं वर्तमान में झारखंड वार्ता (समाचार संस्था) में कंटेंट राइटर के पद पर कार्यरत हूं। समाचार लेखन, फीचर स्टोरी और डिजिटल कंटेंट तैयार करने में मेरी विशेष रुचि है। सटीक, सरल और प्रभावी भाषा में जानकारी प्रस्तुत करना मेरी ताकत है। समाज, राजनीति, खेल और समसामयिक मुद्दों पर लेखन मेरा पसंदीदा क्षेत्र है। मैं हमेशा तथ्यों पर आधारित और पाठकों के लिए उपयोगी सामग्री प्रस्तुत करने का प्रयास करता हूं। नए विषयों को सीखना और उन्हें रचनात्मक अंदाज में पेश करना मेरी कार्यशैली है। पत्रकारिता के माध्यम से समाज में सकारात्मक बदलाव लाने की कोशिश करता हूं।

Join WhatsApp

Join Now

और पढ़ें

रांची: चलती बस में लगी आग, 45 यात्रियों की बाल-बाल बची जान, बाइक सवार की सूझबूझ से टला बड़ा हादसा

साउथ एशियन सीनियर एथलेटिक्स चैंपियनशिप 2025: पहले दिन भारत का दबदबा, जीते 5 स्वर्ण समेत 14 पदक

स्पेशल कैंपेन 5.0: डीएवी स्कूल पिपरवार में चित्रकला प्रतियोगिता का आयोजन, सीसीएल ने डस्टबिन बांट कर छात्रों को स्वच्छता के प्रति किया जागरूक

रांची: सैफ सिनियर एथलेटिक्स चैंपियनशिप का भव्य आगाज, सीएम हेमंत सोरेन ने किया उद्घाटन

रांची: अंतरराष्ट्रीय वुशू प्रतियोगिता में कांस्य पदक जीतकर लौटी पूर्णिमा लिंडा का हुआ जोरदार स्वागत

रांची में JAP-2 के जवान ने फांसी लगाकर की आत्महत्या, जांच में जुटी पुलिस