---Advertisement---

Ghatshila By-Election: नामांकन वापसी के आखिरी दिन पीछे हटा एक अभ्यर्थी, अब ताल ठोकेंगे ये 13 उम्मीदवार

On: October 24, 2025 7:45 PM
---Advertisement---

Ghatshila By-Election: घाटशिला विधानसभा उपचुनाव को लेकर जिला निर्वाचन पदाधिकारी श्री कर्ण सत्यार्थी ने समाहरणालय सभागार में प्रेस प्रतिनिधियों को संबोधित किया । उन्होने बताया कि नाम वापसी के अंतिम दिन निर्दलीय प्रत्याशी विक्रम किस्कू ने अपना नामांकन वापस लिया, अब तेरह (13) अभ्यर्थी चुनावी मैदान में होंगे। निर्वाची पदाधिकारी द्वारा अब सभी 13 उम्मीदवारों को सिंबल आवंटित किया जाएगा। 

विदित हो कि 45-घाटशिला (अ.ज.जा) उपचुनाव में कुल 17 अभ्यर्थियों (पुरूष-15, महिला-02) ने नाम निदेशित किया था, नामांकन संविक्षा उपरांत 3 नामांकन अस्वीकृत किए गए तथा नामांकन वापसी के अंतिम दिन एक अभ्यर्थी ने नामांकन वापस लिया। कुल निर्वाचन लड़ने वाले अभ्यर्थियों की संख्या अब तेरह (13) है जिनमें 12 पुरूष एवं 01 महिला अभ्यर्थी शामिल हैं । 

जिला निर्वाचन पदाधिकारी ने कहा कि उपचुनाव के मद्देनजर जिला में आदर्श आचार संहिता के अलावे सभी तरह के एसओपी का अनुपालन किया जा रहा है । सभी अंतर्राज्यीय एवं अंतरजिला चेकनाकाओं की निगरानी सख्ती से की जा रही है ताकि अवैध मादक पदार्थ, संदिग्ध पैसों का परिवहन, शराब, उपहार, असामाजिक तत्वों पर कड़ाई से निगरानी एवं कार्रवाई की जा सके ।  अबतक की कार्रवाई में विभिन्न एजेसिंयों द्वारा 237.73008 लाख रू. मूल्य के सामग्री (नगद सहित ) जब्त किए गए हैं। 

जिला निर्वाचन पदाधिकारी ने बताया कि सुगम, स्वतंत्र, निष्पक्ष, पारदर्शी एवं भयमुक्त वातावरण में निर्वाचन प्रक्रिया के सफल संपादन हेतु सभी प्रशासनिक तैयारियों को पूर्ण कर लिया गया है । मतदाता सूची का विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण उपरांत कुल 256352 मतदाता घाटशिला उपचुनाव में अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे । होम वोटिंग वाले मतदाता एवं मतदान केन्दों तक नहीं पहुंच पाने वाले मतदाताओं का चिन्हितीकरण प्रक्रिया में हैं। स्वीप कार्यक्रम के अंतर्गत मतदाताओं को शिक्षित एवं प्रेरित करते हुए मतदान प्रतिशत को बढ़ाने हेतु विभिन्न गतिविधियां संचालित की जा रही हैं। उन्होने सभी मतदाताओं से अपील किया कि निर्भिक होकर अपने मताधिकार का प्रयोग करें, विशेषकर युवा मतदाता भी स्वयं मतदान करने बूथों तक आएं एवं अपने परिजनों को भी मतदान के लिए प्रेरित करें।   

जिला निर्वाचन पदाधिकारी ने बताया कि सभी मतदान केन्द्रों पर एश्योर्ड मिनिमम फैसिलिटी सुनिश्चित किया गया है। उपचुनाव में होम वोटिंग की सुविधा रहेगी। वैसे दिव्यांग एवं वरिष्ठ मतदाता जो मतदान हेतु मतदान केंद्र जाना चाहते हैं उनके आवागमन के लिए वाहन, व्हीलचेयर, रैंप, वॉलंटियर की व्यवस्था रहेगी । सोशल मीडिया एवं अन्य मीडिया माध्यमों पर भी कड़ी निगरानी रखते हुए आदर्श आचार संहिता के उल्लंघन के मामलों पर विशेष ध्यान रखा जा रहा है।

Vishwajeet

मेरा नाम विश्वजीत कुमार है। मैं वर्तमान में झारखंड वार्ता (समाचार संस्था) में कंटेंट राइटर के पद पर कार्यरत हूं। समाचार लेखन, फीचर स्टोरी और डिजिटल कंटेंट तैयार करने में मेरी विशेष रुचि है। सटीक, सरल और प्रभावी भाषा में जानकारी प्रस्तुत करना मेरी ताकत है। समाज, राजनीति, खेल और समसामयिक मुद्दों पर लेखन मेरा पसंदीदा क्षेत्र है। मैं हमेशा तथ्यों पर आधारित और पाठकों के लिए उपयोगी सामग्री प्रस्तुत करने का प्रयास करता हूं। नए विषयों को सीखना और उन्हें रचनात्मक अंदाज में पेश करना मेरी कार्यशैली है। पत्रकारिता के माध्यम से समाज में सकारात्मक बदलाव लाने की कोशिश करता हूं।

Join WhatsApp

Join Now