---Advertisement---

बिहार चुनाव के बीच जदयू की बड़ी कार्रवाई, पूर्व मंत्री-विधायक समेत 11 नेता पार्टी से निष्कासित

On: October 25, 2025 10:46 PM
---Advertisement---

पटना: आगामी बिहार विधानसभा चुनाव 2025 से पहले जनता दल यूनाइटेड (जदयू) ने संगठन के भीतर अनुशासनात्मक सख्ती दिखाते हुए अपने कई वरिष्ठ नेताओं सहित 11 लोगों को पार्टी से निष्कासित कर दिया है।

जदयू द्वारा जारी बयान में कहा गया है कि इन नेताओं पर पार्टी की विचारधारा के विपरीत कार्य करने, संगठनात्मक अनुशासन तोड़ने और पार्टी विरोधी गतिविधियों में शामिल होने के आरोप साबित हुए हैं। इसी आधार पर सभी को तत्काल प्रभाव से पार्टी से बाहर किया गया है।

निष्कासित नेताओं में कई बड़े नाम शामिल


जिन नेताओं को पार्टी से बाहर किया गया है, उनमें पूर्व मंत्री शैलेश कुमार, पूर्व विधान पार्षद संजय प्रसाद, पूर्व विधायक श्याम बहादुर सिंह, पूर्व विधान पार्षद रणविजय सिंह, और पूर्व विधायक सुदर्शन कुमार शामिल हैं।

इसके अलावा अमर कुमार सिंह, आस्मां परवीन (महुआ से पिछली बार जदयू प्रत्याशी), लव कुमार, आशा सुमन, दिव्यांशु भारद्वाज और विवेक शुक्ला के नाम भी सूची में हैं।

टिकट को लेकर असंतोष बना कारण


सूत्रों के मुताबिक, इनमें से कई नेताओं की नाराजगी टिकट वितरण को लेकर थी। कुछ ने निर्दलीय उम्मीदवार के रूप में चुनाव मैदान में उतरने की घोषणा की थी, जबकि कुछ लगातार पार्टी की नीतियों के खिलाफ बयान दे रहे थे।

पार्टी सूत्रों का कहना है कि जदयू नेतृत्व ने बार-बार चेतावनी देने के बावजूद इन नेताओं के रवैये में बदलाव नहीं देखा, जिसके चलते कार्रवाई अपरिहार्य हो गई।

जदयू ने स्पष्ट किया है कि पार्टी अनुशासन और एकजुटता से कोई समझौता नहीं करेगी, चाहे वह कितना भी बड़ा नेता क्यों न हो।

Vishwajeet

मेरा नाम विश्वजीत कुमार है। मैं वर्तमान में झारखंड वार्ता (समाचार संस्था) में कंटेंट राइटर के पद पर कार्यरत हूं। समाचार लेखन, फीचर स्टोरी और डिजिटल कंटेंट तैयार करने में मेरी विशेष रुचि है। सटीक, सरल और प्रभावी भाषा में जानकारी प्रस्तुत करना मेरी ताकत है। समाज, राजनीति, खेल और समसामयिक मुद्दों पर लेखन मेरा पसंदीदा क्षेत्र है। मैं हमेशा तथ्यों पर आधारित और पाठकों के लिए उपयोगी सामग्री प्रस्तुत करने का प्रयास करता हूं। नए विषयों को सीखना और उन्हें रचनात्मक अंदाज में पेश करना मेरी कार्यशैली है। पत्रकारिता के माध्यम से समाज में सकारात्मक बदलाव लाने की कोशिश करता हूं।

Join WhatsApp

Join Now