पटना: बिहार विधानसभा चुनाव के पूर्व बिहार की सियासत गर्मा गई है. इसी बीच सत्ताधारी जनता दल यूनाइटेड में बगावत की बू आने के बाद पार्टी आलाकमान ने बड़ी कार्रवाई की है और पूर्व मंत्री शैलेश कुमार समेत 11 नेताओं को पार्टी से निष्कासित कर दिया है।
उनमें पूर्व मंत्री शैलेश कुमार, पूर्व विधान पार्षद संजय प्रसाद, पूर्व विधायक श्याम बहादुर सिंह, पूर्व विधान पार्षद रणविजय सिंह, पूर्व विधायक सुदर्शन कुमार, अमर कुमार सिंह का नाम है।
इसके अलावा पिछले चुनाव में महुआ से जदयू की प्रत्याशी रहीं आस्मां परवीन, लव कुमार, आशा सुमन, दिव्यांशु भारद्वाज व विवेक शुक्ला शामिल हैं। इनमें कई की नाराजगी टिकट नहीं मिलने को लेकर है। कई निर्दलीय प्रत्याशी के रूप में चुनाव मैदान में हैं।
इन नेताओं पर पार्टी विरोधी गतिविधियों में शामिल होने का आरोप लगा है।












