रांची: राजधानी रांची में शनिवार शाम एक बड़ा हादसा होते-होते टल गया। मांडर बाजारटांड़ के पास करीब शाम 5:30 बजे रांची से चतरा जा रही मोना नामक यात्री बस में अचानक आग लग गई। बस में उस वक्त लगभग 45 यात्री सवार थे। एक बाइक सवार राहगीर की सतर्कता से सभी यात्रियों की जान बच गई, हालांकि कुछ लोगों को अफरा-तफरी के दौरान हल्की चोटें आईं।
जानकारी के मुताबिक, बस जैसे ही मांडर बाजारटांड़ के निकट पहुंची, तभी एक बाइक सवार ने बस के पिछले हिस्से से धुआं उठते देखा। उसने तुरंत बस ड्राइवर को रुकने का इशारा किया। ड्राइवर ने बिना देर किए सड़क किनारे बस रोक दी, तभी अचानक बस से आग की लपटें निकलने लगीं।
यह देखते ही यात्रियों में हड़कंप मच गया। चूंकि बस में केवल एक ही दरवाजा था, सभी यात्री उसी से उतरने की कोशिश करने लगे। भगदड़ जैसी स्थिति में कई यात्री एक-दूसरे के ऊपर गिर पड़े, जिससे कुछ लोगों को मामूली चोटें आईं।
इसी बीच स्थानीय ग्रामीण मौके पर पहुंच गए और पानी व बालू की मदद से आग बुझाने में जुट गए। कुछ ही देर में मांडर थाना प्रभारी मनोज करमाली भी दल-बल के साथ घटनास्थल पर पहुंचे। पुलिसकर्मियों और ग्रामीणों की मदद से आग पर पूरी तरह काबू पा लिया गया।
बस चालक और खलासी ने बताया कि आग बैटरी में शॉर्ट सर्किट के कारण लगी थी। बस की बैटरी के ऊपर बने बॉक्स में यात्रियों का सामान रखा गया था, जिसमें टायर रिसोलिंग का ज्वलनशील पदार्थ भी मौजूद था। अगर आग उस हिस्से तक पहुंच जाती, तो एक भीषण विस्फोट हो सकता था।
फिलहाल सभी यात्री सुरक्षित हैं। पुलिस ने बस को सड़क से हटाकर जांच शुरू कर दी है। स्थानीय लोगों ने बाइक सवार युवक की साहसिकता और तत्परता की सराहना की, जिसकी वजह से आज 45 लोगों की जान बच गई।
रांची: चलती बस में लगी आग, 45 यात्रियों की बाल-बाल बची जान, बाइक सवार की सूझबूझ से टला बड़ा हादसा














