चाईबासा: पश्चिमी सिंहभूम जिला मुख्यालय स्थित चाईबासा सदर अस्पताल में शनिवार की देर रात एक दर्दनाक घटना घटी। अस्पताल की तीसरी मंजिल से कूदकर एक मरीज ने आत्महत्या कर ली। मृतक की पहचान प्रधान होनहागा (40 वर्ष) के रूप में की गई है, जो टोंटो प्रखंड के पूरनापानी गांव का निवासी था। इस घटना से अस्पताल परिसर में अफरा-तफरी और दहशत का माहौल पैदा हो गया।
मिली जानकारी के अनुसार, प्रधान होनहागा को 23 अक्टूबर को शरीर में अत्यधिक कमजोरी की शिकायत के बाद सदर अस्पताल के पुरुष वार्ड में भर्ती कराया गया था। बताया जाता है कि शनिवार देर रात करीब डेढ़ बजे वह वार्ड से चुपचाप बाहर निकला और तीसरी मंजिल से छलांग लगा दी। गिरते ही उसकी मौके पर ही मौत हो गई।
अस्पताल कर्मियों ने घटना की सूचना तुरंत पुलिस को दी। सूचना मिलते ही सदर थाना के सब-इंस्पेक्टर मेघनाथ मंडल पुलिस बल के साथ अस्पताल पहुंचे और घटनास्थल का निरीक्षण किया। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया तथा मृतक के परिजनों को सूचित किया। परिजन घटना की जानकारी मिलते ही अस्पताल पहुंच गए हैं।
पुलिस का कहना है कि प्रारंभिक जांच में मामला आत्महत्या का लग रहा है, हालांकि वास्तविक कारणों का अभी तक खुलासा नहीं हो पाया है। पुलिस ने बताया कि परिजनों के बयान और पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही पूरी सच्चाई सामने आएगी।
अस्पताल सूत्रों के अनुसार, सीसीटीवी फुटेज में मृतक को देर रात वार्ड से बाहर निकलते और नीचे की ओर जाते हुए देखा गया है। स्वास्थ्यकर्मियों का कहना है कि पिछले कुछ दिनों से उसका मानसिक स्वास्थ्य ठीक नहीं था और वह बेहद उदास रहता था।
इस घटना के बाद अस्पताल में भर्ती अन्य मरीजों और उनके परिजनों के बीच दहशत का माहौल है। वहीं, पुलिस ने पूरे मामले की गहन जांच शुरू कर दी है। अस्पताल प्रशासन से भी जवाब-तलब किया गया है कि रात के समय निगरानी व्यवस्था में इतनी बड़ी चूक कैसे हुई।
फिलहाल पुलिस सभी पहलुओं पर जांच कर रही है, ताकि यह पता चल सके कि मामला आत्महत्या का है या इसके पीछे कोई अन्य वजह छिपी है।
चाईबासा: मरीज ने अस्पताल की तीसरी मंजिल से कूदकर दी जान, जांच में जुटी पुलिस














