धनबाद: धनबाद में फिर से एक बार लैंडस्लाइड हुआ है छठ पर्व के दौरान ही पुटकी थाना क्षेत्र के सिंह नेचुरल आउटसोर्सिंग में यह हादसा हुआ जिसमें तीन मजदूर दब गए। जिसके कारण एक मजदूर की मौत हो गई जबकि दो घायल बताए जा रहे हैं। घटना रविवार की है।
हादसे में मृत मजदूर की पहचान दीपक पंडित के रूप में हुई, जिसकी मौके पर ही मौत हो गई। वह मृतक केंदुआडीह थाना क्षेत्र स्थित राजपूत बस्ती का निवासी था। घायलों का नाम गणेश महतो और किशोर महतो बताया जाता है। दोनों को इलाज के लिए एक निजी नर्सिंग होम में भर्ती कराया गया है।
प्रत्यक्षदर्शी भोला सिंह के अनुसार, मृतक दीपक पंडित कंपनी के ऑफिस में कार्यरत था। रविवार की सुबह डीजल टैंकरों में डीजल भरवाने के लिए माइंस गया था। इसी दौरान अचानक ओबी का ढेर धंस गया और तीन मजदूर उसकी चपेट में आ गए। हादसे के बाद क्षेत्र में अफरा-तफरी मच गई। सहकर्मी मजदूरों और स्थानीय लोगों ने आनन-फानन में मलबा हटाकर घायलों को बाहर निकाला, लेकिन दीपक पंडित की मौके पर ही मौत हो चुकी थी।
वही घटना के बाद आक्रोशित परिजनों और लोगों ने मृतक का शव कंपनी गेट के सामने रख कर मुआवजा और आश्रित को नियोजन की मांग को लेकर धरना प्रदर्शन शुरू कर दिया। सूचना मिलते ही पुटकी थाना प्रभारी वकार हुसैन सहित आसपास के कई थानों की पुलिस मौके पर पहुंची और लोगों को समझा कर शांत कराने का प्रयास किया गया। बाद में कंपनी प्रबंधन और प्रशासन के हस्तक्षेप से स्थिति नियंत्रित हुई।
15 लाख रुपए मुआवजा व आश्रित को नौकरी की सहमति
बातचीत के बाद मृतक के परिजन शंभु पंडित और कंपनी प्रबंधक प्रमोद सिंह ने बताया कि ने बताया कि कंपनी प्रबंधन ने मृतक के परिजनों को 15 लाख रुपये मुआवजा, एक लाख रुपये क्रिया-कर्म के लिए और मृत युवक के आश्रित को एक नौकरी देने पर सहमति बनी। वहीं, इसके बाद शव को पुलिस ने अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भेज दिया है।













