---Advertisement---

चुनाव आयोग ने किया 12 राज्यों में SIR का ऐलान, आज रात फ्रीज होगी वोटर लिस्ट

On: October 27, 2025 5:06 PM
---Advertisement---

नई दिल्ली: चुनाव आयोग ने पूरे देश में मतदाता सूची पुनरीक्षण (Special Summary Revision – SIR) की औपचारिक घोषणा कर दी है। सोमवार शाम आयोजित प्रेस कॉन्फ्रेंस में मुख्य चुनाव आयुक्त ज्ञानेश कुमार ने बताया कि इस बार SIR की शुरुआत उन राज्यों से की जाएगी, जहां निकट भविष्य में विधानसभा या लोकसभा चुनाव प्रस्तावित हैं। इसमें अंडमान निकोबार द्वीपसमूह, छत्तीसगढ़, गोवा, गुजरात, केरल, लक्षद्वीप, मध्य प्रदेश, पुड्डचेरी, राजस्थान, तमिलनाडु, उत्तर प्रदेश और पश्चिम बंगाल शामिल हैं। उन्होंने कहा कि एक पोलिंग बूथ पर 1000 वाटर होंगे।

मुख्य चुनाव आयुक्त ने घोषणा की कि 12 राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों (UTs) की मतदाता सूची आज रात से फ्रीज कर दी जाएगी। जहां ‘स्पेशल इंटीग्रेटेड रिवीजन’ (SIR) प्रक्रिया शुरू की जानी है। यह कदम इन क्षेत्रों में विस्तृत SIR अभ्यास शुरू करने से पहले मतदाता सूची को अंतिम रूप देने के लिए महत्वपूर्ण है।

मुख्य चुनाव आयुक्त ने कहा कि बिहार में पहले ही मतदाता सूची का विशेष पुनरीक्षण कार्य पूरा किया जा चुका है। वहां लगभग 7.42 करोड़ मतदाताओं के नामों वाली अंतिम सूची 30 सितंबर को प्रकाशित की गई थी। बिहार में 6 और 11 नवंबर को दो चरणों में मतदान होना है, जबकि परिणाम 14 नवंबर को घोषित किए जाएंगे।

ज्ञानेश कुमार ने बताया कि अब आयोग उन अन्य राज्यों में SIR शुरू करेगा, जिनमें चुनाव से पहले मतदाता सूची का अद्यतन आवश्यक है। उन्होंने कहा कि “बिहार के अनुभव और तैयारी के आधार पर चयनित राज्यों में SIR की प्रक्रिया शुरू की जाएगी।”

उन्होंने यह भी स्पष्ट किया कि एक पोलिंग बूथ पर अधिकतम 1000 मतदाता होंगे ताकि मतदान प्रक्रिया अधिक सुगम और पारदर्शी बन सके।

आयोग ने जानकारी दी कि SIR का दूसरा चरण 12 अन्य राज्यों में शुरू किया जाएगा, जहां स्थानीय प्रशासन और चुनावी मशीनरी को दिशा-निर्देश भेजे जा चुके हैं। मतदाता सूची पुनरीक्षण के तहत नए मतदाताओं का पंजीकरण, मृतकों या स्थानांतरित मतदाताओं के नाम हटाने और आवश्यक सुधार किए जाएंगे।

चुनाव आयोग ने मतदाताओं से अपील की है कि वे अपने नाम, पता, आयु और पहचान विवरण की जांच कर लें और यदि कोई गलती हो तो निर्धारित अवधि में सुधार के लिए आवेदन करें।

Vishwajeet

मेरा नाम विश्वजीत कुमार है। मैं वर्तमान में झारखंड वार्ता (समाचार संस्था) में कंटेंट राइटर के पद पर कार्यरत हूं। समाचार लेखन, फीचर स्टोरी और डिजिटल कंटेंट तैयार करने में मेरी विशेष रुचि है। सटीक, सरल और प्रभावी भाषा में जानकारी प्रस्तुत करना मेरी ताकत है। समाज, राजनीति, खेल और समसामयिक मुद्दों पर लेखन मेरा पसंदीदा क्षेत्र है। मैं हमेशा तथ्यों पर आधारित और पाठकों के लिए उपयोगी सामग्री प्रस्तुत करने का प्रयास करता हूं। नए विषयों को सीखना और उन्हें रचनात्मक अंदाज में पेश करना मेरी कार्यशैली है। पत्रकारिता के माध्यम से समाज में सकारात्मक बदलाव लाने की कोशिश करता हूं।

Join WhatsApp

Join Now