---Advertisement---

गुड़ाबांधा:सुंडगी में मेरा युवा भारत खेलकूद प्रतियोगिता आयोजित,युवाओं ने बढ़ चढ़कर लिया हिस्सा

On: October 28, 2025 7:15 AM
---Advertisement---

गुड़ाबांधा के सुंडगी में मेरा युवा भारत खेलकूद प्रतियोगिता आयोजित, फुटबॉल, कबड्डी, दौड़ और लंबी कूद प्रतियोगिताओं में ग्रामीण युवाओं ने की भागीदारी

बालक वर्ग फुटबॉल प्रतिस्पर्धा में एनवायसी रोयाडीह विजयी, वही बालिका वर्ग कबड्डी प्रतिस्पर्धा में एमएससी सुंडगी बनी चैंपियन

घाटशिला / गुड़ाबांधा : खेल प्रतियोगिताओं का आयोजन युवाओं में उत्साह भरने और समाज को जोड़ने में महती भूमिका निभाता है।

पूर्वी सिंहभूम जिले के सुदूरतम प्रखंड गुड़ाबांधा स्थित सुंडगी फुटबॉल मैदान में प्रखंड स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता का आयोजन किया गया।

युवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्रालय, भारत सरकार के मेरा युवा भारत कार्यक्रम के तहत आयोजित खेल प्रतिस्पर्धाओं में फुटबॉल, 400 मीटर, 200 मीटर की दौड़, लम्बी कूद इत्यादि का आयोजन हुआ। बालक वर्ग के फुटबॉल प्रतियोगिता का फाइनल मुकाबला एनवायसी रोयाडीह व जेएसी हुरुगोरा के बीच हुआ। जिसमें एनवायसी रोयाडीह की टीम चैंपियन बनी।

वही बालकों के 400 मीटर दौड़ में खेरवाल मुर्मू प्रथम, रंजीत टुडू द्वितीय व रंजीत टुडू तृतीय रहे। लंबी कूद में सनातन हांसदा प्रथम, खेरवाल मुर्मू द्वितीय व दिलाराम हेंब्रम तृतीय रहे। बालिका वर्ग के कबड्डी प्रतियोगिता में एमएससी सुंडगी चैंपियन बनी, वही एनवीएस भालकी की टीम उपविजेता रही। बालिका वर्ग के 200 मीटर दौड़ में पूजा मुर्मू प्रथम, उपल टुडू द्वितीय व सोनाली हांसदा तृतीय रही। वही लम्बी कूद में शिवानी हांसदा प्रथम, दुली बास्के द्वितीय व जोबा हांसदा तृतीय रहे। प्रतियोगिता में प्रथम, द्वितीय व तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले प्रतिभागीयों को अतिथियों के द्वारा स्पोर्ट्स किट, ट्रॉफी, मेडल और सर्टिफिकेट देकर पुरस्कृत किया गया।

मौके पर मुख्य अतिथि समाजसेवी पंचानन सोरेन, सम्मानित अतिथि ग्राम प्रधान आचाम मुर्मू, अधिवक्ता मदन मोहन सोरेन, निश्चय फाऊंडेशन के संस्थापक तरुण कुमार, कृष्णा हांसदा, नायके बाबा गौरव मुर्मू व अन्य प्रमुख रूप से उपस्थित थे। अतिथियों ने खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर और संवाद कर सभी का हौसला बढ़ाया ।

कार्यक्रम का आयोजन नेहरू युवा केंद्र, पूर्वी सिंहभूम के पूर्व राष्ट्रीय युवा स्वयंसेवक बैद्यनाथ हांसदा, गौर पाल, सनातन हांसदा, अभिषेक मुर्मू व अन्य साथियों के सम्मिलित नेतृत्व में किया गया। मौके पर कई गांवों से आए ग्रामीण भी उपस्थित थे।

Satish Sinha

मैं सतीश सिन्हा, बीते 38 वर्षों से सक्रिय पत्रकारिता के क्षेत्र से जुड़ा हूँ। इस दौरान मैंने कई अखबारों और समाचार चैनलों में रिपोर्टर के रूप में कार्य करते हुए न केवल खबरों को पाठकों और दर्शकों तक पहुँचाने का कार्य किया, बल्कि समाज की समस्याओं, आम जनता की आवाज़ और प्रशासनिक व्यवस्थाओं की वास्तविक तस्वीर को इमानदारी से उजागर करने का प्रयास भी निरंतर करता रहा हूँ। पिछले तकरीबन 6 वर्षों से मैं 'झारखंड वार्ता' से जुड़ा हूँ और क्षेत्रीय से जिले की हर छोटी-बड़ी घटनाओं की सटीक व निष्पक्ष रिपोर्टिंग के माध्यम से पत्रकारिता को नई ऊँचाइयों तक ले जाने का प्रयास कर रहा हूँ।

Join WhatsApp

Join Now