सरायकेला: कांड्रा थाना अंतर्गत बुरुडीह के जंगल में एक नाबालिग लड़की का शव मिलने से सनसनी मच गई है।शव को देखने से यह प्रतीत होता है कि उसकी सिर कुचलकर हत्या की गई है। घटना की खबर मिलते ही कांड्रा थाना प्रभारी दल-बल के साथ मौके पर पहुंचे और शव को कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी है।
मृतका की पहचान शिवपुर गांव निवासी निरुध नायक की पुत्री नेहा नायक के रूप में हुई है। घटना के बाद परिजनों में मातम छा गया है।ग्रामीणों में आक्रोश व्याप्त है।
बताया जा रहा है कि लड़की गुरुवार सुबह शौच के लिए निकली थी. इसी दौरान उसका शव जंगल में हाई टेंशन तार के नीचे से बरामद किया गया।










