---Advertisement---

रांची: गुरुद्वारा प्रतिनिधिमंडल ने सीएम हेमंत सोरेन को प्रकाश पर्व उत्सव में शामिल होने का दिया निमंत्रण

On: October 30, 2025 7:07 PM
---Advertisement---

रांची: झारखंड के मुख्यमंत्री श्री हेमन्त सोरेन से आज मुख्यमंत्री आवासीय कार्यालय में गुरुद्वारा श्री गुरु सिंह सभा, मेन रोड, रांची एवं गुरुद्वारा श्री गुरुनानक सत्संग सभा, रातू रोड, रांची के एक शिष्टमंडल ने शिष्टाचार मुलाकात की।

प्रतिनिधिमंडल ने मुख्यमंत्री को श्री गुरुनानक देव जी महाराज के 556वें प्रकाश पर्व के पावन अवसर पर आगामी 3 नवंबर को गुरुद्वारा श्री गुरुनानक सत्संग सभा, कृष्णा नगर कॉलोनी, रातू रोड में आयोजित होने वाले भव्य नगर-कीर्तन तथा 5 नवंबर को पीपी कंपाउंड स्थित गुरु नानक स्कूल परिसर, रांची में आयोजित होने वाले प्रकाश पर्व उत्सव में सम्मिलित होने हेतु सादर आमंत्रित किया।

मुख्यमंत्री श्री हेमन्त सोरेन ने प्रतिनिधिमंडल को धन्यवाद ज्ञापित करते हुए प्रकाश पर्व की अग्रिम बधाई एवं शुभकामनाएं दीं।

प्रतिनिधिमंडल में झारखंड राज्य अल्पसंख्यक आयोग के उपाध्यक्ष श्री ज्योति सिंह मथारू, गुरु गोविंद सिंह पब्लिक स्कूल, रांची के प्रेसिडेंट श्री रणजीत सिंह हैप्पी, गुरुद्वारा मेन रोड रांची के सचिव श्री गगनदीप सिंह सेठी, गुरुनानक सत्संग सभा प्रबंधक कमिटी के अध्यक्ष श्री अर्जुन मिड्ढा, सचिव श्री सुरेश जी मिड्ढा, श्री द्वारिका दास मुंजाल, श्री सुरजीत सिंह सलूजा, श्री प्रीतम सिंह गोपी, श्री अनूप सिंह गिरधर, श्री जीतू अरोड़ा, श्री हरीश मिड्ढा एवं श्री अमरजीत सिंह शामिल थे।

Vishwajeet

मेरा नाम विश्वजीत कुमार है। मैं वर्तमान में झारखंड वार्ता (समाचार संस्था) में कंटेंट राइटर के पद पर कार्यरत हूं। समाचार लेखन, फीचर स्टोरी और डिजिटल कंटेंट तैयार करने में मेरी विशेष रुचि है। सटीक, सरल और प्रभावी भाषा में जानकारी प्रस्तुत करना मेरी ताकत है। समाज, राजनीति, खेल और समसामयिक मुद्दों पर लेखन मेरा पसंदीदा क्षेत्र है। मैं हमेशा तथ्यों पर आधारित और पाठकों के लिए उपयोगी सामग्री प्रस्तुत करने का प्रयास करता हूं। नए विषयों को सीखना और उन्हें रचनात्मक अंदाज में पेश करना मेरी कार्यशैली है। पत्रकारिता के माध्यम से समाज में सकारात्मक बदलाव लाने की कोशिश करता हूं।

Join WhatsApp

Join Now