---Advertisement---

पांडू में महालक्ष्मी ज्वेलर्स की दुकान से 50 लाख के गहने चोरी

On: October 30, 2025 7:15 PM
---Advertisement---

घटना के विरोध में पांच घंटे बंद रहीं दुकानें, पुलिस के आश्वासन पर खुले बाजार

झारखंड वार्ता संवाददाता

विश्रामपुर (गढ़वा): विश्रामपुर अनुमंडल क्षेत्र में लगातार बढ़ती चोरी की घटनाओं से क्षेत्र के लोग दहशत में हैं। बुधवार की रात चोरों ने पांडू बाजार स्थित महालक्ष्मी ज्वेलर्स नामक दुकान का शटर तोड़कर लॉकर काट दिया और उसमें रखे करीब 400 ग्राम सोना व 10 किलोग्राम चांदी के लगभग 50 लाख रुपये मूल्य के गहने चोरी कर लिए।

गुरुवार की सुबह दुकान के मकान मालिक ने शटर टूटा देखकर दुकानदार ओमप्रकाश साहू को सूचना दी। जब दुकानदार मौके पर पहुंचे तो दुकान का सारा सामान बिखरा हुआ और लॉकर कटा हुआ मिला। घटना की जानकारी मिलते ही पांडू थाना प्रभारी बिगेश कुमार राय पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे और घटना स्थल का निरीक्षण किया।

थाना प्रभारी ने बताया कि चोरों ने कटर से लॉकर काटकर गहने चोरी किए, वहीं साक्ष्य मिटाने के लिए दुकान के बाहर लगे सीसीटीवी कैमरे को क्षतिग्रस्त कर दिया और डीवीआर भी साथ ले गए। उन्होंने कहा कि जांच के शुरुआती संकेत बताते हैं कि यह प्रोफेशनल चोरों का गिरोह है। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है और जल्द ही मामले के उद्भेदन का दावा किया है।

आक्रोशित व्यवसायियों ने बंद रखी दुकानें

घटना की जानकारी मिलते ही पांडू बाजार के व्यवसायी आक्रोशित हो उठे। गुरुवार की सुबह उन्होंने लगभग पांच घंटे तक सभी दुकानें बंद रखीं और पुलिस प्रशासन के खिलाफ विरोध प्रदर्शन किया। व्यवसायियों का कहना था कि लगातार हो रही चोरी की घटनाओं पर पुलिस अंकुश लगाने में विफल रही है।

बाद में पुलिस पदाधिकारियों के आश्वासन पर व्यवसायियों ने दोपहर बाद अपनी दुकानें खोलीं। व्यवसायियों ने प्रशासन से रात्रि गश्ती बढ़ाने, सीसीटीवी कैमरे लगाने और अपराधियों की शीघ्र गिरफ्तारी की मांग की है।

Shubham Jaiswal

“मैं शुभम जायसवाल, बीते आठ वर्षों से सक्रिय पत्रकारिता के क्षेत्र से जुड़ा हूँ। इस दौरान मैंने विभिन्न प्रतिष्ठित अखबारों और समाचार चैनलों में प्रतिनिधि के रूप में कार्य करते हुए न केवल खबरों को पाठकों और दर्शकों तक पहुँचाने का कार्य किया, बल्कि समाज की समस्याओं, आम जनता की आवाज़ और प्रशासनिक व्यवस्थाओं की वास्तविक तस्वीर को उजागर करने का प्रयास भी निरंतर करता रहा हूँ। पिछले पाँच वर्षों से मैं साप्ताहिक अखबार ‘झारखंड वार्ता’ से जुड़ा हूँ और क्षेत्रीय से जिले की हर छोटी-बड़ी घटनाओं की सटीक व निष्पक्ष रिपोर्टिंग के माध्यम से पत्रकारिता को नई ऊँचाइयों तक ले जाने का प्रयास कर रहा हूँ। पत्रकारिता मेरे लिए केवल पेशा नहीं बल्कि समाज और जनता के प्रति एक जिम्मेदारी है, जहाँ मेरी कलम हमेशा सच और न्याय के पक्ष में चलती है।

Join WhatsApp

Join Now

और पढ़ें

स्वास्थ्य मंत्री इरफान अंसारी का भाजपा ने किया पुतला दहन, कहा— झामुमो सरकार में स्वास्थ्य व्यवस्था पूरी तरह फेल

गढ़वा: मछली पालन और बोटिंग से बदलेगा रामबांध तालाब का स्वरूप, नगर परिषद ने बनाई ये योजना

गढ़वा,रंका मोड़, फेस स्किल सेंटर गढ़वा में विशेष प्लेसमेंट ड्राइव का सफल आयोजन

श्री बंशीधर नगर अनुमंडलीय अस्पताल की वरीय एएनएम सुषमा गुप्ता का निधन, स्वास्थ्य विभाग में शोक की लहर

9 महीने का इंतजार… लेकिन जन्म के बाद बच्ची की मौत, आरोपी ने युवती को अपनाने से किया इंकार

गढ़वा:एसपी ने मासिक क्राइम बैठक में पिछले त्योहारों के शांतिपूर्वक संपन्न होने पर सराहा और विजयादशमी के लिए दिए निर्देश