हैदराबाद: पूर्व भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान और कांग्रेस नेता मोहम्मद अजहरुद्दीन अब तेलंगाना की रेवंत रेड्डी कैबिनेट का हिस्सा बन गए हैं। शुक्रवार को राज्यपाल जिष्णु देव वर्मा ने उन्हें मंत्री पद की शपथ दिलाई। इसके साथ ही राज्य में कुल मंत्रियों की संख्या बढ़कर 16 हो गई है।
अजहरुद्दीन फिलहाल तेलंगाना कांग्रेस के वर्किंग प्रेसिडेंट हैं। हाल ही में उन्हें राज्यपाल कोटे से विधान परिषद (MLC) के लिए नामित किया गया था, जिसके बाद अब उन्हें राज्य मंत्रिमंडल में शामिल किया गया है।
मुस्लिम प्रतिनिधित्व को ध्यान में रखकर लिया गया फैसला?
बता दें कि वर्ष 2023 के विधानसभा चुनाव में कांग्रेस का एक भी मुस्लिम उम्मीदवार विजयी नहीं हुआ था। स्वयं मोहम्मद अजहरुद्दीन भी चुनाव हार गए थे। ऐसे में राजनीतिक विश्लेषक इस फैसले को राज्य में मुस्लिम समाज को प्रतिनिधित्व देने की रणनीति के रूप में देख रहे हैं।
कहा जा रहा है कि कांग्रेस नेतृत्व ने अल्पसंख्यक समुदाय को मजबूत संदेश देने के उद्देश्य से उन्हें MLC और अब मंत्री बनाया है। वहीं हैदराबाद की जुबली हिल्स सीट पर होने वाले उपचुनाव को भी इस फैसले से जोड़कर देखा जा रहा है। इस क्षेत्र में लगभग 30% मुस्लिम मतदाता हैं।
विपक्ष ने जताया विरोध
अजहरुद्दीन को मंत्री बनाए जाने का विपक्ष ने विरोध किया है। विपक्षी दलों ने इसे चुनावी रणनीति बताते हुए आरोप लगाया कि कांग्रेस सरकार का यह कदम केवल वोटबैंक राजनीति से प्रेरित है।
पूर्व क्रिकेटर मोहम्मद अजहरुद्दीन बने मंत्री, तेलंगाना गवर्नर ने दिलाई शपथ












