नई दिल्ली:1 नवंबर 2025 से देशभर में कई अहम नियमों में बदलाव होने जा रहा है। ये बदलाव बैंकिंग, पेंशन, आधार, जीएसटी और कार्ड फीस से जुड़े हैं, जिनका सीधा असर आम जनता की जिंदगी और जेब पर पड़ेगा। आइए जानते हैं कौन-कौन से नियम बदल रहे हैं —
1. बैंक नामांकन नियमों में बड़ा बदलाव
1 नवंबर से बैंक खातों, लॉकर और जमा वस्तुओं के लिए नए नामांकन नियम लागू होंगे। अब खातेधारक अपने बैंक खाते में अधिकतम 4 लोगों को नामांकित कर सकेंगे। साथ ही, पुराने नामांकन फॉर्म को अपडेट करना भी जरूरी होगा। यह बदलाव बैंकिंग लॉ (Amendment) Act 2025 के तहत किया गया है।
2. पेंशनभोगियों को जमा करना होगा जीवन प्रमाण पत्र
सरकारी पेंशनभोगियों को अब 1 से 30 नवंबर 2025 के बीच अपना जीवन प्रमाण पत्र (Life Certificate) जमा करना अनिवार्य होगा। समय पर प्रमाण पत्र जमा न करने पर पेंशन रोकी जा सकती है। इसे ऑनलाइन माध्यम से “जीवन प्रमाण पोर्टल” या निकटतम बैंक शाखा में भी जमा किया जा सकता है।
3. आधार अपडेट नियमों में बदलाव
UIDAI ने आधार अपडेट को लेकर नई सुविधा लागू की है। अब आधार कार्ड में पता, नाम या जन्मतिथि अपडेट करने के लिए कम शुल्क देना होगा, जबकि बच्चों के बायोमेट्रिक अपडेट के लिए शुल्क पूरी तरह फ्री रहेगा। यह बदलाव लोगों को आसान और सुलभ आधार सेवा प्रदान करने के उद्देश्य से किया गया है।
4. एसबीआई कार्ड धारकों के लिए नया शुल्क नियम
1 नवंबर से SBI क्रेडिट कार्ड उपयोगकर्ताओं के लिए शुल्क ढांचा बदलेगा। अब तीसरे पक्ष के ऐप्स के माध्यम से किए गए लेन-देन, जैसे वॉलेट लोड या एजुकेशन फीस भुगतान पर 1% शुल्क देना होगा। यह नियम सभी नए और मौजूदा कार्डधारकों पर लागू होगा।
5. एनपीएस से यूपीएस में जाने की समय सीमा बढ़ी
कर्मचारियों के लिए National Pension System (NPS) से Unified Pension Scheme (UPS) में शिफ्ट होने की आखिरी तारीख बढ़ा दी गई है। अब कर्मचारी 31 दिसंबर 2025 तक इस विकल्प का लाभ ले सकेंगे। इससे सरकारी और निजी दोनों सेक्टर के कर्मचारियों को राहत मिलेगी।
6. नए जीएसटी स्लैब लागू होने की तैयारी
सरकार 1 नवंबर से जीएसटी ढांचे में बदलाव की तैयारी में है। नए प्रस्ताव के तहत टैक्स दरों को दो प्रमुख स्लैब में विभाजित करने की योजना है, ताकि टैक्स सिस्टम सरल और पारदर्शी हो सके।
7. एलपीजी सिलेंडर की कीमतों में संभावित बदलाव
तेल कंपनियों की तरफ से हर महीने की पहली तारीख को एलपीजी सिलेंडर की नई कीमतें जारी की जाती हैं। ऐसे में 1 नवंबर को भी घरेलू और व्यावसायिक सिलेंडरों के दामों में संशोधन होने की संभावना है।
नवंबर का महीना आम लोगों के लिए कई आर्थिक बदलाव लेकर आ रहा है। बैंक खाते से लेकर आधार अपडेट, पेंशन से लेकर कार्ड फीस तक — हर बदलाव का असर आपकी रोजमर्रा की जरूरतों और बजट पर पड़ेगा।
1 नवंबर 2025 से बदल जाएंगे कई नियम, सीधा असर आपकी जेब पर — जानिए क्या-क्या होगा नया

By NitikaSingh
On: October 31, 2025 5:08 PM

---Advertisement---












