निरंजन प्रसाद
गारू: राष्ट्रीय एकता दिवस के अवसर पर शुक्रवार को गारू थाना पुलिस की ओर से “रन फॉर यूनिटी” का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ गारू थाना परिसर से हुआ, जो कोयल पुल तक संपन्न हुआ। इस दौड़ में पुलिसकर्मियों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया।
थाना प्रभारी पारस मणि के नेतृत्व में आयोजित इस दौड़ में पुलिसकर्मियों ने कदम से कदम मिलाकर एकता, अनुशासन और देशभक्ति का संदेश दिया। इस कार्यक्रम का उद्देश्य समाज में भाईचारा, एकता और राष्ट्रीय समरसता की भावना को मजबूत करना था।
दौड़ समाप्त होने के बाद थाना परिसर में सभी प्रतिभागियों को जलपान कराया गया। इस मौके पर थाना प्रभारी ने कहा कि “रन फॉर यूनिटी” के माध्यम से देश की अखंडता और आपसी सौहार्द बनाए रखने का संदेश दिया गया है। कार्यक्रम में थाना क्षेत्र के सभी पुलिस पदाधिकारी और जवान उपस्थित रहे।
राष्ट्रीय एकता दिवस पर गारू में ‘रन फॉर यूनिटी’ का आयोजन, पुलिस कर्मियों ने लगाई दौड़














